छत्तीसगढ़ चुनाव: वोट प्रतिशत बढ़ा कांग्रेस का, फायदा BJP को हुआ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh439226

छत्तीसगढ़ चुनाव: वोट प्रतिशत बढ़ा कांग्रेस का, फायदा BJP को हुआ

आंकड़ों के मुताबिक 2003 की तुलना में 2013 में बीजेपी के वोट प्रतिशत में पांच फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं पार्टी के विधायकों की संख्या आठ से बढ़कर 12 पहुंच गई थी.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की कमान सीएम रमन सिंह के हाथ में तो कांग्रेस की अगुवाई भूपेश बघेल कर रहे हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस अपने-अपने हिसाब से तैयारियों में जुटी है. चुनाव तैयारियों में पुराने आंकड़ों का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर संभाग के वोटिंग पैटर्न पर नजर डालें तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आती है. यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन बीजेपी को इसका फायदा हुआ. आंकड़ों के मुताबिक 2003 की तुलना में 2013 में बीजेपी के वोट प्रतिशत में पांच फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं पार्टी के विधायकों की संख्या आठ से बढ़कर 12 पहुंच गई थी. 

कांग्रेस के 3 फीसदी वोट बढ़े
वहीं कांग्रेस का वोट शेयर लगभग तीन फीसद बढ़ा है, लेकिन उसे तीन सीटों का नुकसान भी हुआ है. इस इलाके की कई सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और राज्य की क्षेत्रीय पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोगंपा) दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों का समीकरण बिगाड़ती रहती हैं.

अजित जोगी फैक्टर पर रहेगी नजर
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी इस बार अपनी अलग पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. मरवाही से विधायक अमित जोगी कांग्रेस को छोड़कर अपने पिता की पार्टी का दामन थाम चुके हैं. वहीं जोगी की पत्नी व कोटा विधायक रेणु जोगी फिलहाल कांग्रेस के ही साथ हैं. संभाग की कुछ सीटों पर जोगी का प्रभाव माना जाता है, ऐसे में 2018 के चुनाव परिणाम पर इसका भी असर पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ चुनाव: 'अटल जी' के सहारे बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस भी पार लगाना चाहती है अपनी नैय्या

बीएसपी की नहीं बढ़ रही सीटें
सीटों के लिहाज से संभाग में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) घाटे में है. 2003 व 2008 में पार्टी का दो सीटों पर कब्जा था. अब वह सिमट कर केवल एक सीट पर रह गई है. कांग्रेस ने 2008 में चुनाव लड़ चुके 15 लोगों को 2013 में फिर से टिकट दिया, इनमें 10 मौजूदा व पांच हारे हुए थे. खरसिया में दिवंगत नंदकुमार पटेल के स्थान पर उनके पुत्र उमेश व मरवाही में अजीत जोगी के स्थान पर उनके बेटे अमित को मैदान में उतारा गया. दोनों सीटें पार्टी जीत गई.बिलासपुर संभाग में बीजेपी और कांग्रेस का वोट शेयर.

किसकी सीटें कब बढ़ी, कितनी घटी?

वर्ष 2003 2008 2013
भाजपा 08 10 12
कांग्रेस 14 12 11
बीएसपी 02 02 01
एनसीपी 01 00 00

वोटों का प्रतिशत

वर्ष 2003 2008 2013
बीजेपी 33.2 35.86 38.17
कांग्रेस 38.43 39.34 41.13

 

Trending news