Chhattisgarh: नए जिलों में नियुक्त हुए कलेक्टर और एसपी, सरकार ने जारी किया आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1331005

Chhattisgarh: नए जिलों में नियुक्त हुए कलेक्टर और एसपी, सरकार ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में 2 और 3 सितंबर से अस्तित्व में आने वाले खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला-मानपुर-चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति कर दी गई है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की ओर से अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं.

Chhattisgarh: नए जिलों में नियुक्त हुए कलेक्टर और एसपी, सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ 2 और 3 सितंबर को नए जिलों का उद्घाटन किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश तक तैयारी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए इन जिलों का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले इन जिलों में कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति कर दी गई है.

सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने जारी किए आदेश
तीनों जिले के में क्लेक्टरों की नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी किए हैं. वहीं एसपी की नियुक्ति के लिए गुरुवार देर शाम ही गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए.

ये भी पढ़ें: कल से छत्तीसगढ़ में जुड़ेंगे नए जिले, देखें सीएम बघेल कब कहां करेंगे उद्घाटन

कलेक्टरों की सूची
जगदीश सोनकर, खैरागढ़- छुई खदान-गंडई के कलेक्टर बनाए गए हैं
जयवर्धन, मोहला-मानपुर- चौकी के कलेक्टर बनाए गए हैं
राहुल वेंकट, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर बनाए गए हैं

एसपी की सूची
राजेश कुकरेजा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ के एसपी बनाए गए हैं
अंकिता शर्मा को खैरागढ़ छुईखदान घंटे की एसपी बनाया गया है
वाय अक्षय कुमार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है

ये भी पढ़ें: बेखौफ बदमाश, अवैध हथियारों से की फायरिंग, घटना CCTV में कैद

बता दें छत्तीसगढ़ को 3 और नए जिलों की सौगात मिलने वाली है, इसके बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो और तीन सितम्बर को छत्तीसगढ़ में नवगठित जिलों का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को खास सौगात देंगे. नए जिलों के नाम 'मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी', 'सारंगढ़-बिलाईगढ़' और 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई' हैं.
 
ये हैं जिलों की सूची
- 2 सितंबर को 29वां जिला बनेगा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
- 3 सितंबर को 30वां जिला बनेगा सारंगढ़-बिलाईगढ़
- 3 सितबर को ही 31वां जिला बनेगा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई

2 अन्य जिलों का होना है उद्घाटन
हालांकि छत्तीसगढ़ में इन 3 जिलों के अलावा 2 और जिलों का उद्घाटन होने है. हांलिक इन्हें लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इनमें मनेंद्रगढ़ और सक्ती शामिल हैं. संभव है कि अगले कुछ दिन में इनका भी शुभारंभ हो जाए. इसके बाद प्रदेश में कुछ 33 जिलें हो जाएंगे.

Trending news