जब सीएम के सामने आ गया टाइगर!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh307693

जब सीएम के सामने आ गया टाइगर!

मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठ कर चर्चा कर रहे थे अभी वो गाड़ी में बैठकर निकले ही थे कि तभी उनके सामने भारी-भरकम टाइगर आ गया आगे पढ़िए। 

जब सीएम के सामने आ गया टाइगर!

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह उस वक्त अपनी नज़रें हटा नहीं सके जब उनके ठीक सामने एक टाइगर आ गया।

जी हां दरअसल मुख्यमंत्री रमा सिंह अपने मंत्री मंडल के साथियों के साथ एक नवंबर को होने वाले राज्योत्सव की तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं।

इसी दौरान जब वो जंगल सफ़ारी में पहुंचे तो उनके सामने टाइगर 'शिवाजी' आ गया। हालांकि टाइगर और सीएम के बीच लोहे का जाल था।

रमन सिंह ने कहा कि टाइगर उनका स्वागत करने आया था और वो पीएम मोदी का भी ऐसे ही स्वागत करने आएगा।

सीएम ने सभा स्थल, जंगल सफारी और नीति पथ का जायज़ा लिया। इन जगहों पर पीएम मोदी एक नवम्बर को दौरा करेंगे।

सीएम ने राज्योत्सव स्थल पर ही अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।

इसके साथ ही सीएम ने नया रायपुर में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल का भी जायज़ा लिया।

सीएम ने पीएम के दौरे की जानकारी देते हुए कहा की, राज्योत्सव, जंगल सफारी और नीति मार्ग तीनो जगहों पर उनका दौरा होगा।

नीति मार्ग में दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है। जिसे एक ही पत्थर पर बनाया गया है, एक नवम्बर को पीएम इसका अनावरण करेंगे। 

Trending news