फल खाएं पर ये ख़बर ज़रूर पढ़ें!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh316155

फल खाएं पर ये ख़बर ज़रूर पढ़ें!

फल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं लेकिन कुछ लोग थोड़े से फायदे के लिए कैसे दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं, पढ़िए पूरी ख़बर। 

फल खाएं पर ये ख़बर ज़रूर पढ़ें!

रायपुर: फल हमारी सेहत के लिए कितने ज़रूरी हैं ये किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है, फल ना सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि हमें कई तरह से फ़ायदा पहुंचाते हैं।

लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही फलों को रासायनिक तरीके से पकाया जा रहा था और फिर इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा था।

राजधानी रायपुर में कैमिकल से फलों को पकाने वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 

ज़िला प्रशासन, नगर निगम और खाद्य औषधि विभाग ने एक साथ मिलकर लालपुर थोक फल मंडी पर छापेमार कार्रवाई की।

जहां शॉप नम्बर 29 और 30 में आशीष फ्रूट कम्पनी में केले पकाने के लिए बैन दवा TAGPON-39 केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था। 

मौके पर देखा गया कि एक पानी के टैंकर में कैमिकल मिलाकर उसमें पकाने के लिए केले रखे गए थे।

TAGPON प्रतिबंधित है एवं इसके उपयोग से पेट की बीमारियां, पाचन तंत्र में गड़बड़ी, लीवर, स्किन की बीमारियां हो सकती हैं।

इसका उपयोग आम, खीरा, टमाटर और कॉफी के प्लांट के ग्रोथ के उपयोग में लाया जाता है।

मौके से व्यापारी के पास लाइसेंस भी नहीं पाया गया, जिसके बाद अब खाद्य एवं औषधि विभाग की धाराओं और नगर पालिक निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। 

Trending news