CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इस तारीख को आएगा लाडली बहना योजना का पैसा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2230441

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इस तारीख को आएगा लाडली बहना योजना का पैसा

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव सागर जिले के बीना में लाडली बहना योजना की किस्त को लेकर बड़ा ऐलान किया है, योजना का पैसा जल्द ही महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होने वाला है. 

इस दिन आएगी लाडली बहना योजना की किस्त

Ladli Behna Yojana: लोकसभा चुनाव के बीच लाडली बहना योजना की राशि को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सागर जिले के बीना में सभा करते हुए बताया कि 5 मई को लाडली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रचार कर रही है कि योजना की राशि नहीं आएगी, लेकिन राशि ट्रांसफर होने वाली है. 

5 मई को ट्रांसफर होगी राशि 

सीएम मोहन यादव ने बीना में मंच से कहा ' लाडली बहना योजना की अगली किस्त 5 मई को प्रदेश की बहनों के खातों में आ जायेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हल्ला कर रहे हैं कि राशि नहीं आएगी इसलिए ये उनको जवाब है कि राशि इस दिन (5 मई) को आने वाली है.' बता दें कि अब तक लाडली योजना की किस्त को लेकर स्थिति क्लीयर नहीं थी, लेकिन सीएम के ऐलान के बाद मामला क्लीयर हो गया है. 

मध्य प्रदेश में 1.29 करोड़ महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलता है. इस योजना के तहत 5 मई को सभी के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि इससे पहले योजना की राशि लोकसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले ही महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी. सीएम ने यह भी ऐलान किया है कि चुनाव पूरा होने के बाद जो महिलाएं में योजना में शामिल नहीं हो पाई हैं, उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवीराजे की तबियत हुई खराब, दिल्ली रवाना हुई प्रियदर्शनी राजे

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

बीना में सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सभा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 2014 के पहले की केंद्र सरकार के शासनकॉल का जिक्र करते हुए कहा 'कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तान हमारे सैनिको के सर काट कर ले जाता था और उनके सरो से फुटबाल खेलता था, लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद पाकिस्तान की हवा बंद है और जब उसके घर में घुसकर भारतीय सैनिकों ने मारा तो पाकिस्तान में बंधक बनाये गए अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना एक थप्पड़ भी नहीं मार पाई और इसकी वजह प्रधानमंत्री मोदी हैं. 

सीएम यादव ने कांग्रेस के संविधान बदलने के आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पॉकेट में सविधान की फर्जी कॉपी लेकर घूम रहे हैं और जनता को बरगला रहे हैं, राहुल को पप्पू बताते हुए उन्होंने कहा कि संविधान बदलने का दुष्प्रचार करने वाले राहुल देश को बताए कि आजादी के बाद से 2014 तक किसने संविधान संशोधन किये, पहले प्रधानमंत्री से लेकर 2014 तक लगातार संसोधन हुए और इन संविधान संशोधन की संख्या 100 के आसपास है. 

सागर से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः Mahtari Vandan Yojana: इंतजार खत्म हुआ, महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी

Trending news