MP: तैयार हुई टीम कमलनाथ, राज्यपाल ने दिलाई 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh482584

MP: तैयार हुई टीम कमलनाथ, राज्यपाल ने दिलाई 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ

राजभवन के लॉन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंत्रियों ने सभी मंत्रियों को पद की गोपनीयता और गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई.

फाइल फोटो

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने आज (मंगलवार) मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले विजय लक्ष्मी साधो ने शपथ ली. जिसके बाद दूसरे नंबर पर सज्जन सिंह वर्मा, फिर हुकुम सिंह कराड़ा और फिर गोविंद लहार ने शपथ ली. बता दें कमलनाथ कैबिनेट में 28 सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन के लॉन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंत्रियों ने सभी मंत्रियों को पद की गोपनीयता और गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई. बता दें मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तभी से मंत्रिमंडल के गठन की कोशिशें जारी थीं. आपसी सहमति के बाद आज (मंगलवार) को 28 मंत्रियों ने शपथ ली.

एक ही स्कूल से निकले ये 3 स्टूडेंट, अब मुख्यमंत्री बनकर संभाल रहे हैं इन राज्यों की सत्ता

बता दें कमलनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में डॉ. गोविंद सिंह, आरिफ अकील, बृजेंद्र सिंह राठौर, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, लाखन सिंह यादव, विजय लक्ष्मी साधो, हुकुम सिंह कराड़ा, तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, प्रभुराम चौधरी, जयवर्धन सिंह, हर्ष यादव, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, पी सी शर्मा, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रदीप जायसवाल, महेंद्र सिंह सिसौदिया, इमरती देवी और प्रियव्रत सिंह को शामिल किया है.

कमलनाथ सरकार के लिए मुसीबत न बन जाए 'जयस', इशारों में मिली ये चेतावनी

नवगठितमंत्रिमंडल में कांग्रेस के गुटीय संतुलन के साथ क्षेत्रीय संतुलन का भी ध्यान रखे जाने की कोशिश पूरी कोशिश की गई है. इनमें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से पांच, महाकौशल से चार, मालवा निमांड से नौ, बुंदेलखंड से तीन, मध्य से छह और विंध्य से एक सदस्य को मंत्री बनाया गया है. बता दें कांग्रेस ने सभी मंत्रियों के नाम काफी सोच-विचार करने के बाद तय किए हैं. इसके लिए पिछले काफी दिनों से कांग्रेस लगातार विचार-विमर्श में लगी हुई थी. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतिम लिस्ट पर अपनी मुहर लगाई. 

Trending news