मध्‍य प्रदेश #ZeeMahaExitPoll LIVE : BJP को 112 तो कांग्रेस को मिलेंगी 108 सीटें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh476315

मध्‍य प्रदेश #ZeeMahaExitPoll LIVE : BJP को 112 तो कांग्रेस को मिलेंगी 108 सीटें

Zee महा ExitPoll के अनुसार, मध्‍यप्रदेश में बीजेपी को 112, कांग्रेस को 108, जबकि अन्‍य को 10 सीटें हासिल होंगी.

मध्‍य प्रदेश #ZeeMahaExitPoll LIVE : BJP को 112 तो कांग्रेस को मिलेंगी 108 सीटें

नई दिल्‍ली : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Elections 2018) के लिए बीते 28 नवंबर को हुए मतदान को लेकर Zee News के महा ExitPoll में बताया गया है कि राज्‍य में किसी को भी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं होगा. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्‍कर है. Zee महा ExitPoll के अनुसार, मध्‍यप्रदेश में बीजेपी को 112, कांग्रेस को 108, जबकि अन्‍य को 10 सीटें हासिल होंगी.

टाइम्‍स नाऊ और सीएनएक्‍स ने अपने एक्जिट पोल में बताया है कि राज्‍य में शिवराज सिंह चौहान इतिहास बनाते हुए फिर सरकार बनाएंगे. इस एग्जिट पोल में बताया गया है कि बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89, अन्‍य को 15 सीटें मिलने जा रही हैं. 

वहीं, आज तक और एक्सिस के एक्जिट पोल में कहा गया है कि राज्‍य में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा. यहां बीजेपी को 111, कांग्रेस को 113, जबकि अन्‍य को 6 सीटें हासिल होंगी.

उधर, रिपब्‍ि‍लक और जन की बात ने अपने एक्जिट पोल में बताया है कि राज्‍य में बीजेपी को ज्‍यादा सीटेें मिलेंगी. यहां बीजेपी को 118 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 105 सीटें मिलेंगी, जबकि अन्‍य को 7 सीटें हासिल होंगी.

ABP-CSDS के एग्जिट पोल में कांग्रेस को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलता बताया गया है. यहां बीजेपी को 94, कांग्रेस को 126, जबकि अन्‍य को 10 सीटें मिलेंगी.

न्‍यूज 24 और पेस मीडिया ने अपने एग्जिट पोल में कहा है कि राज्‍य में बीजेपी को 103, कांग्रेस को 115, जबकि अन्‍य को 12 सीटें मिलेंगी.

इंडिया टीवी और सीएनएक्‍स ने अपने एग्जिट पोल में कहा है कि मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 122 से 130 सीटें, कांग्रेस को 86 से 92, बीएसपी को 4-8, जबकि अन्‍य को 8 से 10 सीटें मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- #ZeeExitMahaPoll: टाइम्‍स नॉऊ-सीएनएक्‍स के मुताबिक मध्‍य प्रदेश में चौथी बार BJP सरकार

दरअसल, राज्‍य के चुनाव के बाद अब जनता की नजरें चुनावी नतीजों पर टिकी हैं. ऐसे में Zee News के महा ExitPoll में पांचों राज्‍यों के एक्जिट पोल नतीजों को जनता के सामने रखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ महा ExitPoll LIVE : News24 का दावा छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत

बता दें कि राज्‍य के विधानसभा चुनाव में इस बार 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. मध्य प्रदेश के 230 में से 227 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 72.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, यानि इस बार मतदान 3 फीसदी से ज्‍यादा रहा. मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, हालांकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) भी यहां से चुनावी मैदान में उतरीं.

Trending news