Zee News महा Exit Poll LIVE : छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh476319

Zee News महा Exit Poll LIVE : छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

EVM से परिणाम 11 दिसंबर को बाहर नि‍कलेंगे. लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल में अलग अलग दावे क‍िए जा रहे हैं. Zee News महा Exit Poll के हि‍साब से कांग्रेस सत्‍ता में वापसी करती द‍िख रही है.

Zee News महा Exit Poll LIVE : छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

नई दिल्ली : छत्‍तीसगढ़ वि‍धानसभा चुनाव 2018 (Chattisgarh Assembly Elections 2018)_के परिणाम 11 दिसंबर को बाहर न‍िकलेंगे. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के ह‍िसाब से अपने अपने दावे शुरू हो गए हैं. छत्‍तीसगढ़ में इंडिया टीवी CNX के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन रही है. यहां पर बीजेपी को 46 सीटें म‍िलने का दावा कि‍या गया है. वहीं पर कांग्रेस को 35 सीटें म‍िलती दि‍खाई गई हैं. जोगी और उनके गठबंधन को 7 सीटें मि‍लने की बात कही गई है. LIVE टीवी

आज तक एक्‍स‍िस के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 60 और बीजेपी को 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं टाइम्स नाउ सीएनएक्स के सर्वे में बीजेपी को सत्ता मिलती दिख रही है. इसके मुताबिक बीजेपी को 46 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एबीपी सीएसडीएस के अनुसार बीजेपी को 52 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलने का दावा किया गया है. वहीं रिपब्लिक और जन की बात के सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. इसके अनुसार बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 40 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.

Zee News महा Exit Poll के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती द‍िख रही है. महा एग्‍जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 43 और बीजेपी को 42 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

वहीं NEWS24 पेस मीडि‍या के मुताबि‍क छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Election 2018) में कांग्रेस को बहुमत म‍िल सकता है. यहां कांग्रेस को 48 सीटें म‍िलने का दावा क‍िया गया है. वहीं बीजेपी को 38 सीटों का दावा क‍िया गया है.  सी वोटर के मुताबि‍क बीजेपी को 39 सीटें म‍िलती दिख रही हैं, वहीं कांग्रेस को 46 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. अन्‍य को 5 सीटें म‍िलने की बात कही जा रही है. जन की बात के एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा 44 सीटें बताई जा रही हैं. वहीं कांग्रेस को 40 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. वहीं अन्‍य को 6 सीटें म‍िलने का दावा क‍िया जा रहा है.

VIDEO: कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़े केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी की पि‍छले 15 साल से सरकार है. रमन सि‍ंह बीजेपी के सबसे लंबे समय तक लगातार मुख्‍यमंत्री रहने वाले सीएम हैं. लेकि‍न इस बार मुकालबा कड़ा है. 2013 की बात करें तो यहां पर 90 में से बीजेपी के पास 49 कांग्रेस के पास 39 सीटें हैं. एक सीट बीएसपी के पास और एक सीट अन्‍य के पास है. 

इस बार छत्‍तीसगढ़ के मुकाबले को सबसे ज्‍यादा रोचक बनाया है पूर्व सीएम अजि‍त जोगी ने. उन्‍होंने नई पार्टी बनाकर बीएसपी से गठबंधन क‍िया है. ऐसे में बहुत कम अंतर से आगे रही बीजेपी के लि‍ए इस बार मुकाबला आसान नहीं है.

ये सीटें सबसे खास रहेंगी....
रमन सिंह पिछले 15 सालों से सीएम हैं और इस बार भी राजनांदगांव से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस ने करुणा शुक्‍ला को मैदान में उतारा है. सीएम रमन सिंह को टक्‍कर देने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्‍ला के मैदान में आने से मुकाबला रोचक है.

वहीं अजीत जोगी अपनी पार्टी छत्‍तीसगढ़ जनता कांग्रेस की ओर से अपनी परंपरागत सीट मारवाही से मैदान में हैं. अभी तक यहां पर उनके बेटे अमित जोगी विधायक हैं. बीजेपी ने यहां से अर्चना पोर्ते को प्रत्‍याशी बनाया है. कांग्रेस ने यहां से गुलाब सिंह राज को प्रत्‍याशी बनाया है. छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख भूपेश बघेल पाटन सीट से उतरे हैं.

कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंह देव अंबिकापुर से मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी ने यहां से अनुराग सिंह देव को टिकट दिया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत सक्‍त‍ि सीट से मैदान में हैं.

Trending news