श्रीदेवी को पत्नी मानता था यह शख्स, मौत की खबर सुनकर छोड़ दिया खाना-पीना, अब मुंडवाया सिर
Advertisement

श्रीदेवी को पत्नी मानता था यह शख्स, मौत की खबर सुनकर छोड़ दिया खाना-पीना, अब मुंडवाया सिर

अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मौत से दुनिया भर में उनके फैन उदास हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के श्योपुर में रहने वाले ओमप्रकाश मेहरा पर इस घटना का कुछ ज्यादा ही गहरा असर हुआ है. 

श्रीदेवी को पत्नी मानते थे मध्य प्रदेश रहने वाले ओम प्रकाश मेहरा.

कातिल कुमार, श्योपुर: अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मौत से दुनिया भर में उनके फैन उदास हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के श्योपुर में रहने वाले ओमप्रकाश मेहरा पर इस घटना का कुछ ज्यादा ही गहरा असर हुआ है. दरअसल, ये तो हम सभी जानते हैं कि श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी, लेकिन ओमप्रकाश मेहरा मन से श्रीदेवी को पत्नी मान चुके थे. श्रीदेवी की मौत से आहत ओमप्रकाश मेहरा ने रविवार को ददुनि ग्राम के स्कूल में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया. यहां उन्होंने अपना मुंडन करवाकर श्रीदेवी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाई, जिसमे पूरा गांव शामिल हुआ.

  1. स्कूल की पढ़ाई के वक्त से ही श्रीदेवी को पत्नी मानते थे ओम प्रकाश मेहरा
  2. श्रीदेवी की मौत से आहत ओम प्रकाश ने छोड़ दिया था खाना-पीना
  3. वोटर लिस्ट में भी पत्नी का नाम दर्ज करा रखा था श्रीदेवी

सन् 2002 में ओमप्रकाश मेहरा ने वोटर लिस्ट में अपनी पत्नी का नाम श्रीदेवी दर्ज करा लिया था. इसके अलावा वह 3 हजार से ज्यादा पत्र श्रीदेवी को भेज चुके थे. हालांकि वे कभी भी श्रीदेवी मिल नहीं सके. ओम प्रकाश जब स्कूल में पढ़ते थे तभी पहली बार श्रीदेवी की फिल्म देखी थी, तब से वे उनके फैन हो गए थे. तब से वे लगातार श्रीदेवी को पत्र लिखते रहे और मिलने की गुजारिश करते रहे. एक बार श्रीदेवी ने उन्हें मुंबई बुलाया था, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं जा पाए. हालांकि इसी बीच ओमप्रकाश मेहरा ने श्रीदेवी को अपनी पत्नी मान लिया था.

fallback
श्रीदेवी की मौत के बाद ओम प्रकाश मेहरा ने मुंडवाया सिर.

श्रीदेवी की मौत की सूचना मिलते ही ओमप्रकाश ने घर में खाना पीना सब छोड़ दिया था. रविवार को ग्राम सभा में श्रद्धांजलि सभा रखकर उन्हें याद किया गया. ओमप्रकाश ने श्रीदेवी से शादी करने की ठान रखी थी, जिसके चलते ओमप्रकाश ने आज तक शादी नहीं की.

ग्रामीण भीम सिंह जाट ने बताया, 'मेरा मित्र ओमप्रकाश मेहरा श्रीदेवी को बहुत प्यार करता था उनको उसने अपनी पत्नी की रूप में मान लिया था. मेरा दोस्त कहता है कि वह सात जन्म तक श्रीदेवी से शादी का इंतजार करेगा. मेरे ओमप्रकाश ने अपनी मां के श्राद्ध में मुंडन नहीं कराया था, लेकिन श्रीदेवी की मौत पर सिर मुंडवा लिया है.'

fallback
श्रीदेवी को पत्नी मान चुके थे ओम प्रकाश मेहरा, कभी नहीं की शादी.

पूर्व सरपंच कुंजबिहारी जाट ने कहा, 'साल 2002 में ओमप्रकाश ने वोटर लिस्ट में पत्नी का नाम श्रीदेवी दर्ज करा लिया था. हमे जब लगा कि किसी गलती से ऐसा हुआ है तो उसने बताया कि वह मन से श्रीदेवी को पत्नी मान चुका है, इसलिए ऐसा किया है. ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि साल 1989 में वह हायर सेकेंडरी में पड़ते थे, तभी से श्रीदेवी के फैन हैं. उन्होंने तभी से श्रीदेवी को पत्नी मान लिया है.

Trending news