शहीद की बेटी बोली, नहीं करूंगी जेल की नौकरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh308583

शहीद की बेटी बोली, नहीं करूंगी जेल की नौकरी

सेंट्रल जेल तोड़कर भागे आतंकियों ने जिस जेल प्रहरी रमाशंकर यादव की हत्या की थी उनकी बेटी ने जेल में प्रहरी की नौकरी करने से इनकार कर दिया है, पढ़िए पूरी ख़बर।

 शहीद की बेटी बोली, नहीं करूंगी जेल की नौकरी

भोपाल: सेंट्रल जेल तोड़कर भागे सिमी आतंकियों ने जिस जेल प्रहरी रमाशंकर यादव की गला रेतकर हत्या की थी उनकी बेटी ने जेल प्रहरी की नौकरी करने से इनकार कर दिया है।

शहीद की बेटी सोनिया यादव का कहना है कि वो जेल में नौकरी नहीं करेंगी अगर उन्हें मुख्यालय या कहीं और नौकरी दी जाती है तो वो वहां नौकरी कर सकती हैं।

सोनिया का कहना है कि उनके पास प्रहरी के लिए ज़रूरी शैक्षणिक योग्यता से ज़्यादा क्वालिफ़िकेशन है, इसीलिए वो प्रहरी की नौकरी कभी नहीं करेंगी। 

भोपाल सेंट्रल जेल तोड़कर भागे सिमी आतंकियों ने भागने से पहले प्लेट को धारदार करके उससे बनाए हथियार से रमाशंकर यादव की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

बाद में पुलिस ने सभी फ़रार आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।

जिसके बाद पहले जेल मंत्री कुसुम मेहदेले और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिवार से मुलाकात की थी।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  10 लाख रुपये की आर्थिक मदद, शहीद की बेटी की शादी के लिए अलग से 5 लाख रुपये देने और एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया था।

 

Trending news