महिला क्रिकेट टीम को 50 लाख रूपये का पुरस्कार देगी शिवराज सरकार
Advertisement

महिला क्रिकेट टीम को 50 लाख रूपये का पुरस्कार देगी शिवराज सरकार

मध्यप्रदेश सरकार ने आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट में उपविजेता रही भारतीय टीम को 50 लाख रूपये पुरस्कार देने का ऐलान किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि यह पुरस्कार टीम को भोपाल में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में दिया जायेगा.

मध्यप्रदेश सरकार विश्व कप में खेलने वाली महिला क्रिकेट टीम का भोपाल में सम्मान करेगी

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट में उपविजेता रही भारतीय टीम को 50 लाख रूपये पुरस्कार देने का ऐलान किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि यह पुरस्कार टीम को भोपाल में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में दिया जायेगा.

चौहान ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मध्यप्रदेश सरकार विश्व कप में खेलने वाली महिला क्रिकेट टीम का भोपाल में सम्मान करेगी और टीम को 50 लाख रूपये की सम्मान निधि भेंट की जायेगी.’

रविवार को इंगलैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम नौ रन से हार गई थी. हांलाकि देश भर में महिलाओं के प्रदर्शन की तारीफ की गई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने स्वीकार किया है कि अंतिम समय में घबरा जाने के कारण ये हार हुई है. 

Trending news