MP: बीजेपी को बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पदमा शुक्ला ने दिया इस्तीफा
Advertisement

MP: बीजेपी को बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पदमा शुक्ला ने दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष पदमा शुक्ला ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. 

(फोटो साभार- ANI)

भोपाल: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नेताओं को इस्तीफा देने और दल बदलने की खबरें लगातार बनी हुई हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष पद्मा शुक्ला ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कटनी जिले से कांग्रेस के नेता संजय पाठक के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही इस क्षेत्र के लगभग सभी भाजपा नेता अब मंत्री पाठक के खिलाफ खुलकर लामबंद हो रहे हैं. 

शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा पाने वाली पद्मा शुक्ला आज कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. पदमा शुक्ला अभी भी मप्र समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष हैं. वे आज छिंदवाड़ा में कमलनाथ से मिलकर कांग्रेस की सदस्यता लेगीं. पद्मा शुक्ला राज्यमंत्री संजय पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती हैं. 

MP: बीएसपी से झटका खाने के बावजूद कांग्रेस बोली, 'अभी भी खुला है बातचीत का रास्ता' 

कटनी कांग्रेस में पद्मा शुक्ला की सदस्यता का तीखा विरोध शुरू हो गया है. पदमा शुक्ला के आने पर कांग्रेस में सामूहिक इस्तीफों की भी चर्चा है. कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 2013 के विधानसभा चुनाव में बतौर भाजपा प्रत्याशी पदमा शुक्ला मात्र 900 मतों से वर्तमान मंत्री संजय पाठक पराजित से हुई थी.

 

Trending news