Katni Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी ने जीत हासिल की है. बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति दीक्षित दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी स्नेहा रौनक खण्डेलवाल तीसरे स्थान पर आईं.
Trending Photos
Katni Nikay Chunav Result: कटनी नगर निगम महापौर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा की बागी प्रीति संजीव सूरी ने शानदार जीत हासिल की है. बता दें कि प्रीति सूरी ने भाजपा की प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को लगभग 5300 वोटों से हराया है. संजीव सूरी पहले भाजपा में ही थी. हालांकि टिकट ना मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था. बता दें कि पार्टी में रहते हुए प्रीति सूरी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की करीबी मानी जाती थीं. इससे पहले कटनी के लोगों ने महापौर पद के लिए 2 बार निर्दलीय प्रत्याशी चुने थे.
कटनी महापौर वोट काउंट 8 राउंड तक
-निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी को 45,648 वोट मिले
-भारतीय जनता पार्टी की ज्योति दीक्षित को 40,361 वोट मिले
-इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्नेहा रौनक खण्डेलवाल को 22,067 वोट मिले
ये पार्षद प्रत्याशी चल रहे हैं आगे
1.श्रीमती वन्दना राजकिशोर यादव (Cong)
2.नन्ही बाई तुलाराम गौटिया (Cong)
3.सरला सन्तोष मिश्रा (BJP)
4.ओम प्रकाश बल्ली सोनी (BJP)
5.उमेन्द्र अहिरवार (ओमी) (BJP)
6.नीतू कपिल रजक (Cong)
7.शीला सोनी 'अज्जू' (Cong)
8.रमेश सोनी (IND)
9.संदीप राजाराम यादव (गुड्डू) (Cong)
10.सुभाष (शिब्बु) साहू (BJP)
11.जय नारायण निषाद (BJP)
12.राजेश भास्कर (BJP)
13.बीना संजू बैनर्जी (BJP)
14.प्रेमवती रजक डब्बू (BJP)
15.सुखदेव चौधरी (BJP)
16.खुशबू अनुरूध्द नारायण सोनी (IND)
17.सीमा अरविंद श्रीवास्तव (BJP)
18.रागिनी मनोज गुप्ता (Cong)
19.फामिदा आफताब चोखे भाई (Cong)
20.प्रभा गुप्ता राजू गुप्ता (BJP)
21.संतोष शुक्ला (BJP)
22.पैरवी बिट़टू (Cong)
23.मिथलेश जैन एडवोकेट (Cong)
24.अजरा शाहीन (Cong)
25.एडवोकेट मौसुफ बिट़टू (Cong)
26.अवकाश जायसवाल (BJP)
27.सुशीला मिश्रीलाल (BJP)
28.शशिकांत तिवारी (BJP)
29.सुमित्रा रावत (BJP)
30.अलका अरुण पाण्डेय (BJP)
31.मनीष पाठक (BJP)
32.संजू जीवन चौध्ररी (BJP)
33.सुनीता कमलेश चौधरी (Cong)
34.शकुन्तला सोनी (BJP)
35.अर्चना विनीत जायसवाल (Cong)
36.अधिवक्ता मथुरा तिवारी (BJP)
37.अधिवक्ता सुरेन्द्र गुप्ता (BJP)
38.रेखा संजय तिवारी (BJP)
39.श्याम पंजवानी (BJP)
40.सुमन राजू माखीजा (IND)
41.ईश्वर बहरानी (ईशू भैया) (Cong)
42.गोविंद चावला (मिठ्ठू का भाई ) (BJP)
43.तुलसा गुलाब बेन (BJP)
44.राज कुमारी मिथलेश जैन ,एडवोकेट (Cong)
45.विनोद लाला यादव (भुट्टू) (BJP)
कटनी में 27 बीजेपी पार्षद आगे, कांग्रेस 15 पार्षद आगे, 3 में अन्य आगे.