Nagar Palika Nagar Parishad Result : मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे आज बुधवार को घोषित किए जा रहे हैं. इसके लिए मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. प्रदेश की 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में हो रही मतगणना पर हमारी लगातार नजर है. रिजल्ट की हम आपको दे रहे हैं पल-पल की अपडेट...
Trending Photos
Nagar Palika Nagar Parishad Result : मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे आज बुधवार को घोषित किए जा रहे हैं. इसके लिए मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. प्रदेश की 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में हो रही मतगणना पर हमारी लगातार नजर है. रिजल्ट की हम आपको दे रहे हैं पल-पल की अपडेट...
नागदा नगर पालिका
1 सीट पर आपत्ति दर्ज की गई है. कुल 36 वार्डों में से 21 भाजपा, 13 कांग्रेस, व 1 अन्य के पास है. एक की रि-टोटलिंग की जा रही है. जल्द होंगे परिणाम सामने
उज्जैन तराना नगर परिषद रिजल्ट अपडेट
कुल 15 वार्डो में कांग्रेस का परचम
कांग्रेस 10
निर्दलीय 1
भाजपा 4
आगर मालवा: आगर नगर पालिका में लगभग बराबर की स्थिति बनी है. यहां कांग्रेस व भाजपा दोनों के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया, मतगणना स्थल के बाहर ढोल की धुन पर कांर्यकर्ता जमकर नाचे
भिण्ड के गोहद नगरपालिका परिषद में जीते हुये पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट
वार्ड नम्बर 1- सुषमा पुत्री आतमदास निर्दलीय विजई
वार्ड 2-बहादुर गुर्जर निर्दलीय विजई
वार्ड 3-पुष्पा रविन्द्र सगर भाजपा विजई
वार्ड 4-मंजू जगदीश माहोर निर्दलीय विजई
वार्ड 5 लाखन सिंह गुर्जर निर्दलीय विजई
वार्ड 6-दिनेश शुक्ला कांग्रेस विजई
वार्ड7-रजिया अकरम काग्रेस विजई
वार्ड8-जयदेवी रामकिशोर प्रजापति (आप) विजई
वार्ड9- सुनील कांकर निर्दलीय विजई
वार्ड10-मीना पप्पन खां निर्दलीय विजई
वार्ड11- जरीना साबू खान कांग्रेस विजई
वार्ड12 -बृजेन्द्र यादव कांग्रेस विजई
वार्ड 13-शैलेन्द्र गुर्जर कांग्रेस विजई
वार्ड14-राघवेन्द्र भार्गव निर्दलीय विजई
वार्ड 15- मनीष मांझी निर्दलीय विजई
वार्ड 16 राजावेटी निर्दलीय विजई
वार्ड 17-मंजू प्रमोद तोमर भाजपा विजई
वार्ड 18-विनीता मुन्नेश तोमर विजई
गोहद नगर पालिका पार्षद पद पर भाजपा से तीन पार्षद, कांग्रेस से पांच पार्षद,आम आदमी पार्टी से एक पार्षद एवं निर्दलीय नौ पार्षदों ने जीत हासिल की
रायसेन नगर पालिका के नतीजे
कांग्रेस के 8 पार्षद जीते, भाजपा 07 पार्षद जीते, निर्दलीय 03 पार्षद
छतरपुर: नौगांव नगर पालिका के बीस सदस्यीय पार्षद के परिणाम घोषित कांग्रेस के 8, बीजेपी के 5 बीएसपी के 2 और निर्दलीय 5 पांच सीट मिली हैं.
शाजापुर के शुजालपुर नगरपालिका और अकोदिया, पानखेड़ी नगरपरिषद में भाजपा का कब्जा
शुजालपुर नगरपालिका (कुल वार्ड 25)
भाजपा -17
कांग्रेस -04
निर्दलीय -04
अकोदिया नगरपरिषद ( 15 वार्ड )
भाजपा -08
कांग्रेस -06
निर्दलीय -01
पोलायकलां नगर परिषद
भाजपा- 06
कांग्रेस- 06
निर्दलीय-03
पानखेड़ी नगरपरिषद
भाजपा- 08
कांग्रेस -06
आम आदमी पार्टी- 01
शिवपुरी के पोहरी क्षेत्र से जीत हुई
नगर परिषद पोहरी के चुनाव संशोधित परिणाम
1 पिस्ता यादव - निर्दलीय
2 धीरेन्द्र धाकड़ - कांग्रेस
3 शिवनंदन शाक्य - कांग्रेस
4 कविता आदिवासी - भाजपा
5 संजीव शर्मा बंटी - कांग्रेस
6 रामश्री जाटव - निर्दलीय
7 तराना पप्पन खान - भाजपा
8 उर्मिला देशमुख - भाजपा
9 किशन सिंह तोमर - कांग्रेस
10 राजकुमारी शैलेन्द्र धाकड़ - निर्दलीय
11 अमित शर्मा - निर्दलीय
12 फूलवती शाक्य - निर्दलीय
13 तारा आदिवासी - निर्दलीय
14 मुकेश धाकड़ - कांग्रेस
15 रश्मि नेपाल धाकड़ - भाजपा
नरसिंहगढ़: 15 वार्डो में से 9 पर जीती कांग्रेस
वार्ड नंबर 1 मनोज महावर कांग्रेस
वार्ड नंबर 2 संतोष सोनी कांग्रेस
वार्ड नंबर 3 रेखा अंकित साहू भाजपा
वार्ड नंबर 4 रुकमणी सत्यनारायण भाजपा
वार्ड नंबर 5 अतीक अहमद आम आदमी पार्टी
वार्ड नंबर 6 इककू भाई कॉन्ग्रेस
वार्ड नंबर 7 सोफी ग्रोवर कांग्रेस
वार्ड नंबर 8 कविता वर्मा कांग्रेस
वार्ड नंबर 9 देवेंद्र करोसिया निर्दलीय
वार्ड नंबर 10 वंदना चौहान कांग्रेस
वार्ड नंबर 11 माधुरी माहेश्वरी कांग्रेस
वार्ड नंबर 12 सीता रोशिया भाजपा
वार्ड नंबर 13 दीपक शर्मा कांग्रेस
वार्ड नंबर 14 कमल चौरसिया भाजपा
वार्ड नंबर 15 सद्दाम कॉन्ग्रेस
अनूपपुर जिले की डोला नगर परिषद का परिणाम
1. अवधेश राय .. निर्दलीय
2. रकमून कोल... निर्दलीय
3. महादेव गोस्वामी. भाजपा
4. प्रियंका सिंह...... कांग्रेस
5. माया सिंह.... भाजपा
6. सुरेश रेनू.... भाजपा
7. रविशंकर तिवारी... भाजपा
8. सरवन सिंह.... कांग्रेस
9. पंकज दुबे.... निर्दलीय
10. संतोष सिंह कांग्रेस
11. तिरसिया बाई.... भाजपा
12. गोविन्द प्रजापति... कांग्रेस
13. जगदीश जायसवाल. निर्दलीय
14. प्रीति सिंह.... निर्दलीय
15. पवन सिंह... भाजपा
बुधनी, नसरुल्लागंज जीत पर सीएम ने जताया आभार
बुधनी, नसरुल्लागंज में जीत पर सीएम शिवराज ने जताई खुशी. ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज ने लिखा 'मेरी विधानसभा बुधनी की तीनों नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज एवं रेहटी में बीजेपी के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर आप सभी नागरिकों ने विश्वास जताया. आप सभी का आभार एवं पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद. विजयी प्रत्याशियों को मेरी शुभकामनाएं.
विदिशा जिले की 3 नगर परिषद के परिणाम
कुरवाई नगर परिषद परिणम:
कुल वार्ड 15
कांग्रेस:-09
भाजपा:-05
निर्दलीय:-01
लटेरी नगर परिषद परिणाम:-
कुल वार्ड -15
भाजपा-09
कॉंग्रेस:- 04
निर्दलीय:-02
शमशाबाद नगर परिषद का परिणाम:-
कुल वार्ड 15
भाजपा-12
कोंग्रेस-1
निर्दलीय 02
अशोकनगर की परिषदों के परिणाम
चंदेरी नगर पालिका ( 21 वार्ड )
कांग्रेस 10
भाजपा09
निर्दलीय 02
नगर परिषद मुंगावली ( 15 वार्ड)
भाजपा- 06
कांग्रेस- 05
अन्य - 04
नगर परिषद पिपरई (15 वार्ड )
भाजपा- 07
कांग्रेस- 05
अन्य- 03
श्योपुर: विजयपुर नगर परिषद के 15 वार्डों के नतीजे
भाजपा- 06
कांग्रेस- 06
आम आदमी पार्टी- 01
निर्दलीय- 02
उमरिया: नगरपरिषद मानपुर रिजल्ट
नगर परिषद के 15 वार्डों में से भाजपा 6, कांग्रेस 5, निर्दलीय 4 ने जीत हासिल की
वार्ड 01 से निर्दलयीय प्रत्याशी संतलाल जीते
वार्ड 02 से कांग्रेस के ज्ञानप्रकाश पटेल जीते
वार्ड 03 से निर्दलयीय धिरामनिया
वार्ड 04 से निर्दलयीय कुसुम प्रदीप प्रजापति विजयी
वार्ड 05 से निर्दलयीय अतुल तिवारी जीते
वार्ड 06 से कांग्रेस की उर्वशी द्विवेदी विजयी
वार्ड 07 से भाजपा की भारती सोनी विजयी
वार्ड 08 से भाजपा की डॉ सुप्रिया गुप्ता जीती
वार्ड 09 से भाजपा की खुशबू गुप्ता विजयी
वार्ड 10 से कांग्रेस की रुक्की बाई जीती
वार्ड 11 से कांग्रेस के राहुल द्विवेदी जीते
वार्ड 12 से कांग्रेस की पुष्पा शारदा गौतम जीती
वार्ड 13 से भाजपा के शिवराम शुक्ला जीते
वार्ड 14 से भाजपा की सुमन कोल जीती
वार्ड 15 से भाजपा की संतरा बाई विजयी
सिवनी नगर पंचायत केवलारी के 15 वार्डों के नतीजे
भाजपा 09
कांग्रेस 03
गोंडवाना 02
निर्दलीय 01
शिवपुरी: कोलारस परिणाम
शिवपुरी कोलारस नगर परिषद 15 वार्डो में बीजेपी 7 वार्डो में जीती है. 6 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी जीते, कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक वार्ड लगा है.
बालाघाट कटंगी नगर परिषद परिणाम
बीजेपी- 06
कांग्रेस- 07
निर्दलीय- 02
कटंगी नगर परिषद में अपना अध्यक्ष बैठाने के लिए बीजेपो को निर्दलियों का सहारा लेना पडे़गा. अगर बीजेपी को इनका साथ नहीं मिलता तो कांग्रेस यहां कब्जा जमा लेगी
मुरैना की नगर परिषद भोरासा के चुनाव परिणाम
वार्ड नंबर 1
मधु लक्की बाबा 96
सीमा गुड्डा जायसवाल 383
संगीता विजयसिंह 38
नोटा 2
वार्ड क्रमांक 2
गुलाबबाई छोटूलाल 535
सावित्री बाई मूलचंद 92
देवीसिंह लोधी 70
अनारसिंह 192
नोटा 14
वार्ड क्रमांक 3
संजय जोशी 356
शुभम अशोक नागर 80
राजेंद्र वर्मा 23
सज्जन दरबार 64
नोटा 1 वार्ड
क्रमांक 4
भादर चौधरी 88
मनीष यादव 158
देवनारायण माली 142
नोटा 02
वार्ड क्रमांक 5
अनिल जायसवाल 105
सचिन यादव 209
शकील शेख 162
वार्ड क्रमांक 6
मंजुला प्रदीप मंत्री 236
रेखा देवीलाल कुमावत 37
धार ब्रेकिंग
मांडू नगर परिषद चुनाव में तीसरे राउंड की मतगणना समाप्त
भाजपा के 10 पार्षद जीते
3 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद जीते
2 वार्ड में दोनों पार्षद को बराबर मत मिले
कुल 15 वार्ड है
मांडू नगर परिषद में
10 भाजपा
3 कांग्रेस
2 वार्ड टाई
शिवपुरी के करेरा नगरपरिषद के 15 वार्डो में बीजेपी प्रत्याशी पिछड़ते नजर आ रहे हैं. पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लोकपाल लोधी की पत्नी बीजेपी से चुनाव हार गईं हैं उन्हें एक निर्दलीय प्रत्याशी ने मात दी है.
धार के मांडू नगर परिषद चुनाव में दूसरे राउंड की मतगणना समाप्त
भाजपा के 10 पार्षद वार्ड जीते
3 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद जीते
1 वार्ड में दोनों पार्षद को बराबर मत मिले
खजुराहो वीडी शर्मा का जलवा, चंदला में बीजेपी को मिली 6 सीटें
छतरपुर की खजुराहो के अंतर्गत आने वाली चंदला नगर परिषद में भाजपा को 6 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 4 और अन्य के खाते में 6 सीटें गई हैं.
मेहगांव में नहीं चला शिवराज के मंत्री का जादू, कांग्रेस बनाएगी नगर सरकार
भिंड के मेहगांव नगर परिषद में कांग्रेस को जीत, कांग्रेस को 8 पार्षद, बीजेपी को 4 और 3 निर्दलियों को विजय मिली है. मेहगांव विधानसभा से विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया का जादू नहीं चला. अब कांग्रेस बहुमत से बनाएगी नगर परिषद अध्यक्ष.
निवाड़ी:
नगर परिषद जेरोन मतगणना परिणाम, नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा
कुल वार्ड – 15
कांग्रेस – 10
बीजेपी – 3
अन्य – 2
सागर के मालथौन नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा 15 वार्डों में से 12 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित. तीन वार्डो पर हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीते हैं. नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की खुरई अंतर्गत आती है नगर परिषद मालथौन.
पन्ना संसदीय क्षेत्र के अमानगंज ,गुनौर,अमानगंज में bjp की बड़ी जीत. गुन्नौर में 10, अमानगंज में 8 और पवई में 10 सीटों पर bjp जीती
छिंदवाड़ा की एक नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों कांग्रेस का दबदबा. पिपलानारायणवार, लोधीखेड़ा, चांदामेटा, न्यूटन, परासिया एवं चांद में कांग्रेस विजयी घोषित हुई. चौरई नगरपालिका एवं बिछुआ नगर परिषद में भाजपा का कब्जा. अधिकृत घोषणा बाकी.
MP Nikay Chunav:
अनूपपुर जिले के अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी अंजुलिका शैलेंद्र सिंह हुई निर्वाचित
अनूपपुर जिले के अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर प्रवीण त्रिपाठी हुए निर्वाचित
अनूपपुर जिले के अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी संजय चौधरी हुए निर्वाचित
भिण्ड-
1- मेहगांव वार्ड क्रमांक 1 कंचन पिंटू राठौर कांग्रेस प्रत्याशी विजई
2- मेहगांव वार्ड क्रमांक 2 से राकेश चौधरी निर्दलीय प्रत्याशी विजई
3- मेहगांव वार्ड क्रमांक 3 देवेंद्र नरवरिया निर्दलीय प्रत्याशी विजई
4- मेहगांव वार्ड क्रमांक 4 से केशव राठौर निर्दलीय प्रत्याशी विजई
5- मेहगांव वार्ड क्रमांक 5 से रघुवीर जाटव बीजेपी प्रत्याशी विजई
6- मेहगांव वार्ड क्रमांक 6 से मिथिलेश रामकुमार कांग्रेस प्रत्याशी विजई
7- मेहगांव वार्ड क्रमांक 7 से प्रदीप शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी विजई।
8- मेहगांव वार्ड क्रमांक 8 से कृष्णा ओझा भाजपा प्रत्याशी विजई
9-मेहगांव नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 से रेखा रामभुवन गुर्जर
10- मेहगांव वार्ड क्रमांक 10 से छोटी बाई गुर्जर भाजपा प्रत्याशी विजई
11-मेहगांव नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 से रूबी हेमंत गुर्जर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी।
भाजपा प्रत्याशी विजयी।
12- मेहगांव वार्ड क्रमांक 12 से बदन सिंह राठौर कांग्रेस प्रत्याशी विजई
13- मेहगांव वार्ड क्रमांक 13 से रामवती खटीक कांग्रेस प्रत्याशी विजई।
14- वार्ड क्रमांक 14 से बाल किशन पाल कांग्रेस प्रत्याशी विजई।
15- मेहगांव बाढ़ क्रमांक 15 से श्रीमती मायाराम जाटव कांग्रेस प्रत्याशी विजई।
मेहगांव नगर पंचायत परिषद से
8 कांग्रेस पार्षद एवं चार भाजपा पार्षद एवं तीन निर्दलीय विजई
मेहगांव विधानसभा से विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री ओ पी एस भदौरिया का नहीं चला जादू.अब कांग्रेस बहुमत से बनाएगी नगर परिषद अध्यक्ष.
ठीकरी नगर परिषद
कुल वार्ड –15
कांग्रेस – 5
बीजेपी – 7
अन्य –1
वार्ड 01 व वार्ड 10 की गणना बाकी
अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका के परिणाम
वार्ड नंबर 02 से निर्दलीय प्रत्याशी अजय यादव
05 से कांग्रेस सरोज लोधी
03 से सविता रूपेश सिंह निर्दलीय
9 सुशीलकुमार भाजपा
खरगोन: बड़वाह नगर परिषद में भाजपा के 9 पार्षद कांग्रेस के 5 पार्षद डाक मतपत्र में आगे, 1 निर्दलीय भी आगे, खरगोन में दो नगर पालिका खरगोनसनावद
नगर पंचायत कसरावद, बड़वाह, करही , बिस्टान में मतगणना जारी
सतना- नागौद नगर परिषद परिणाम
6 वार्ड भाजपा
8 वार्ड में कांग्रेस की जीत
1 वार्ड निर्दलीय ने जीता
सतना नगर पंचायत कोटर
भाजपा 10 वार्ड
कांग्रेस 1 वार्ड
बसपा 1 वार्ड
निर्दलीय 3 वार्ड
मंदसौर में आने लगे परिणान, विजयी प्रत्याशियों ने मनाया जश्न
मल्हारगढ़ नगर परिषद रिजल्ट
बीजेपी- 10
कांग्रेस- 05
अन्य 01
नारायणगढ़ नगर परिषद रिजल्ट
बीजेपी 10
कांग्रेस 03
निर्दलीय 01
पिपलिया मंडी नगर परिषद रिजल्ट
बीजेपी 08
कांग्रेस 05
अन्य 02
नगर परिषद सीतामऊ
बीजेपी 14
कांग्रेस 01
गरोठ नगर परिषद रिजल्ट
बीजेपी 07
कांग्रेस 07
सुवासरा नगर परिषद रिजल्ट
बीजेपी 08
कांग्रेस 05
जिला आगर मालवा निकाय चुनाव
कानड़ नगर परिषद मतगणना
कुल वार्ड – 15
कांग्रेस – 6 पर जीते
बीजेपी – 7 पर जीते
अन्य – 2 पर जीते
भिण्ड-
1-मेहगांव नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 से रूबी हेमंत गुर्जर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी.
2-मेहगांव नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 से रेखा रामभुवन भाजपा प्रत्याशी विजयी.
MP Nikay Chunav: दूसरे चरण की मतगणना पर कांग्रेस की नज़र. कांग्रेस की टीम मतगणना पर रखेगी नजर. पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने निवास से ही पांचों नगर निगम की मतगणना की जानकारी ले रहे हैं. कमलनाथ पहले ही मतगणना में गड़बड़ी को लेकर आशंका जता चुके हैं. इसी के चलते अलग-अलग नगर निगमों में मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस ने नेताओं को तैनात किया है.
मंदसौर के 9 परिषदों के लिए मतगणना शुरू हे गई है. यहां के 9 परिषदों से 135 पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य तय होना है. दूसरे एवं अंतिम चरण में 9 नगर परिषदों के परिणाम थोड़ी देर में सामने आने लगेंगे. मंदसैर की 9 परषदों में पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़, नारायणगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा व भैंसोदा शामिल है.
खंडवा के पंधाना और मूंदी नगर परिषद में मतगणना जारी. पंधाना में 10391 मतदाताओं ने 15 पार्षदों और मूंदी में 10304 मतदाताओं ने 16 पार्षदों के लिए वोट किया है. यहां 13 जुलाई को हुए मतदान में 75% से ज्यादा वोटिंग हुई थी.
जिला आगर मालवा
सुसनेर नगर परिषद मतगणना
कुल वार्ड – 15
कांग्रेस – 10 पर जीते
बीजेपी – 4 पर जीते
अन्य – 1 पर जीते
पहले चरण में रविवार को 11 निगमों की मतगणना में बीजेपी ने 7 नगर निगमों उज्जैन, इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुराहनपुर, सागर और सतना में मेयर पद पर जीत हासिल की थी. तीन शहरों ग्वालियर, जबलपुर और छिंदवाड़ा में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार जीते थे. सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की मेयर बनी हैं.
छतरपुर नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में नगरपालिका परिषद नौगांव, महाराजपुर एवं गढ़ीमलहरा, सटई, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा, बिजावर, घुवारा, लवकुशनगर, बारीगढ़, चंदला नगर परिषदों में सुबह 9 बजे से पार्षद पदों के मतों की गिनती वार्डवार की जाएगी. परिणाम की घोषणा संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी करेंगे
Tikamgarh: टीकमगढ़ नगर पालिका सहित 6 नगर पंचायतों की कारी,जतारा,पलेरा,लिधौरा और बडागाव के 86 पार्षद पद हेतु हुये मतदान की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी. नगरपालिका टीकमगढ़ की बात करें तो यहां के 26 वार्डो में हुए मतदान के लिए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 1 में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी.
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 13 जुलाई को बालाघाट नगरपालिका के अलावा कटंगी नगर परिषद और नक्सल प्रभावित लांजी नगर परिषद के पार्षदों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें बालाघाट नगरपालिका के 33 कटंगी और लांजी नगर परिषद के 15-15 वार्डों के लिए कुल 298 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उनकी किस्मत का फैसला आज होना है. मतदान प्रतिशत की बात करें तो बालाघाट में लगभग 64%, कटंगी में 74% और लांजी में 75% मतदान हुआ था. बालाघाट के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज, कटंगी और लांजी के सरकारी कॉलेज में मतगणना की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी. पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे .
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.