Lok Sabha Election 2024: भोपाल के सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर, निपटा ले सभी जरूरी काम, इतने दिन तक नहीं मिलेगी छुट्टी
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: भोपाल के सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर, निपटा ले सभी जरूरी काम, इतने दिन तक नहीं मिलेगी छुट्टी

MP News: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को अच्छे तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी बीच भोपाल भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगा दी गई है. 

Lok Sabha Election 2024: भोपाल के सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर, निपटा ले सभी जरूरी काम, इतने दिन तक नहीं मिलेगी छुट्टी

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भोपाल के कलेक्टर (Bhopal District Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि जिले के जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं उनकी छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. जब तक लोकसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाता तब तक ये कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है. 

खुले रहेंगे कार्यालय 
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक सरकारी अधिकारी कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे.  
सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने का निर्देश जिला कलेक्टर की तरफ से जारी किया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक अवकाशों पर भी जिले के सभी कार्यालय खुले रहेंगे. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के परमिशन से ही सभी तरह की छुट्टियां मिल सकेंगी. इसके अलावा जो भी कर्मचारी मेडिकल लीव पर जाना चाहते हैं उन्हें मेडिकल बोर्ड की अनुमति की जरुरत होगी. 

अप्रैल महीनें में पड़ती छुट्टियां 
लोकसभा चुनाव को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में इस साल सरकारी कर्मचारियों को 131 दिन छुट्टियों का लाभ मिलता. ऐसे में अप्रैल महीने में 6 से 21 अप्रैल तक 9 सरकारी छुट्टियां पड़ती, पर आचार संहिता लागू होने की वजह से सरकारी कर्मचारी और अधिकारी छुट्टियों का लाभ नहीं उठा पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: MP News: मिर्च की आड़ में हो रही थी गांजे की खेती, पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा आरोपी

दमोह में छुट्टी हुई थी कैंसिल 
इससे पहले दमोह में भी सरकारी छुट्टी निरस्त हुई थई. छुट्टी पीछे वजह लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया ही थी. बता दें कि होली के दूसरे दिन अवकाश घोषित किया गया था. लेकिन, इस बार चुनाव आचार संहिता लागू है. सरकारी दफ्तरों में चुनाव संबंधी कार्य चल रहे हैं लिहाजा आवश्यक कार्य की वजह से ये छुट्टी निरस्त की गई थी. ऐसे में 26 मार्च को भी सरकारी दफ्तरों में काम-काज हो रहे थे. 

Trending news