ट्रेन से टकराकर टाइगर की मौत
Advertisement

ट्रेन से टकराकर टाइगर की मौत

सतना में ट्रेन से टकराकर एक टाइगर की मौत की ख़बर आ रही है, पढ़िए पूरी ख़बर।

ट्रेन से टकराकर टाइगर की मौत

सतना: मध्य प्रदेश के सतना के मझगवां रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले चितहरा के पास एक टाइगर की मौत हो गई। 

यहां एक ट्रेन की चपेट में आने से 4 साल के बाघ की दर्दनाक मौत हो गई।

टाइगर की रात में करीब 10 बजे सतना जा रही ट्रेन से टकराने से मौत की खबर है।

टाइगर की मौत की खबर पर DFO आर बी शर्मा समेत वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।

जिसके बाद बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वन विभाग के अनुसार मझगवां रेंज में चितहरा इलाके में 4 बाघों की मौजूदगी है।

ये बाघ परिवार पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों में से भी हो सकते हैं जो यहां अक्सर देखे जाते हैं।

DFO के अनुसार जंगल के बाघों की सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।

साथ ही इस इलाके से गुज़रने वाली ट्रेन की रफ्तार कम करने के लिए भी रेलवे को पत्र लिखने की बात कही जा रही है। 

Trending news