Alwar: सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर का बीजेपी पर तंज, लंपी को लेकर घेरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1360759

Alwar: सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर का बीजेपी पर तंज, लंपी को लेकर घेरा

चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने कहा कि पूरे प्रदेश में गायों में महामारी फैल रही है. हजारों गायों ने दम तोड़ दिया, इसमें हर आदमी हर संस्था को आगे आकर गायों को बचाने में जुटना चाहिए.

Alwar: सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर का बीजेपी पर तंज, लंपी को लेकर घेरा

Alwar: प्रदेश में गायों में फैल रहे लम्पी वायरस को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. मंगलवार को प्रदेश के अलग अलग जिलों से आये भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर पहुंच कर प्रदर्शन किया. इस पर अलवर सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने भाजपा पर तंज कसा है.

चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने कहा कि पूरे प्रदेश में गायों में महामारी फैल रही है. हजारों गायों ने दम तोड़ दिया, इसमें हर आदमी हर संस्था को आगे आकर गायों को बचाने में जुटना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा को ऐसे मौके पर राजनीति करने की बजाय अपने सभी कार्यकर्ताओं को गायों को बचाने में उनकी सेवा में लगाना चाहिए था.

प्रदेश भर के कार्यकर्ता हजारो वाहनों के जरिये जयपुर पहुंचे. इसमे करोड़ों रुपये भी खर्च हुए. यह पैसा गायों के इलाज में लगाना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- Pushkar: 7 दिनों में दूसरी नाबालिक लड़की लापता, क्या हाथ पर हाथ धर कर बैठी है पुलिस?

Trending news