छबड़ा: पत्नी के पीहर जाने के बाद खेत में लटका मिला पति का शव, देख मां जोरों से चीखी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1343328

छबड़ा: पत्नी के पीहर जाने के बाद खेत में लटका मिला पति का शव, देख मां जोरों से चीखी

मनोहरथाना रोड स्थित लंका चैक के पास खेत पर गुरुवार दोपहर बाद एक विवाहित युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई. 

छबड़ा: पत्नी के पीहर जाने के बाद खेत में लटका मिला पति का शव, देख मां जोरों से चीखी

Chhabra: बारां के हरनावदाशाहजी कस्बे के मनोहरथाना रोड स्थित लंका चैक के पास खेत पर गुरुवार दोपहर बाद एक विवाहित युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार, खेत में युवक फांसी पर लटका मिला था. 

थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि पुराने थाने के पास रहने वाले प्रहलाद उर्फ भाया कुशवाह  पुत्र रामचंद्र गुरुवार सुबह घर से निकला, जो दोपहर तक वापस नहीं लौटा.  वहीं, जब उसकी मां खेत पर पहुंची तो बेटा का शव फांसी पर लटका देखकर चीख पुकार शुरू कर दी. 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का डॉक्टरी मुआयना कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतक का पिता सब्जी और फूलमाला बेचकर जीवनयापन करता है. रामचंद्र के तीन बेटे में दो तो पहले ही दम तोड़ चुके है ,अब तीसरे बेटे की मौत हो जाने से उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक की पत्नी पीहर में होने से वह सदमे में था. 

Reporter- Ram Mehta 

बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Lizard Signs: छिपकली की हरकतों पर दें ध्यान, बताती है आपका भविष्य

राजस्थान के इस गांव में नहीं है एक भी मंदिर, अस्थियों के साथ भी किया जाता ये काम

Trending news