छबड़ा: पानी पीने से विवाहिता बेहोश, मटकी में मिला था जहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1413833

छबड़ा: पानी पीने से विवाहिता बेहोश, मटकी में मिला था जहर

छबड़ा क्षेत्र के समीपवर्ती मध्यप्रदेश के गांव खेड़ीकला में एक विवाहिता मटकी में मिला जहरीला पदार्थ का पानी पीने से अचेत हो गई, जिसे उपचार के लिए बारां रेफर किया गया. 

छबड़ा: पानी पीने से विवाहिता बेहोश, मटकी में मिला था जहर

Chhabra: बारां के छबड़ा क्षेत्र के समीपवर्ती मध्यप्रदेश के गांव खेड़ीकला में एक विवाहिता मटकी में मिला जहरीला पदार्थ का पानी पीने से अचेत हो गई, जिसे उपचार के लिए बारां रेफर किया गया. 

मध्यप्रदेश के खेड़ीकला गांव निवासी गीता बाई गुरूवार को अपने खेत पर भैंसें चराने के दौरान प्यास लगने पर बाड़े में रखे मटके का पानी पीने से अचेत हो गई. परिजन उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय में लेकर आए. 

यह भी पढ़ेंः बारां: मुख्यमंत्री गहलोत के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई आयोजित

वहीं, यहां स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण चिकित्सक ने उसे बारां भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि रंजिशवश गांव के ही लोगों ने पीने के पानी में कुछ मिला दिया है. उन्होंने इस संबंध में मध्यप्रदेश पुलिस को भी अवगत करवा दिया है. 

Reporter- Ram Mehta 

Trending news