भयानक! बाड़मेर में मां का शव लटका था फंदे से तो वही ड्रम में घुटी 4 बच्चों की सांसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1723864

भयानक! बाड़मेर में मां का शव लटका था फंदे से तो वही ड्रम में घुटी 4 बच्चों की सांसे

Barmer News: बाड़मेर जिले में मंडली थाना क्षेत्र के बानियावास गांव एक विवाहिता ने अपने चार बच्चों के ड्रम में  शव मिले. पति जेठाराम मजदूरी के लिए जोधपुर गया हुआ था. लोगों ने आनन फानन में पुलिस को सूचित किया.

 भयानक! बाड़मेर में मां का शव लटका था फंदे से तो वही ड्रम में घुटी 4 बच्चों की सांसे

Barmer News: बाड़मेर जिले में मंडली थाना क्षेत्र के बानियावास गांव एक विवाहिता ने अपने चार बच्चों के ड्रम में  शव मिले. वही मां का भी शव  फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.  घटना के बाद से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर की सड़कों पर दिखा नाग नागिन डांस का जलवा, हवा में उड़कर एक- दूसरे को किया प्यार का इजहार,देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक, उर्मिला अपने पति जेठाराम  सहित चार बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी. पति जेठाराम मजदूरी के लिए जोधपुर गया हुआ था. पीछे उसकी पत्नी उर्मिला और बच्चे घर पर ही थे उर्मिला ने दोपहर के समय अपने बच्चों को अनाज रखने के लिए घर में रखे ड्रम में डालकर ऊपर से ढक्कन बंद कर दिया जिसके बाद मासूम भावना(8) विक्रम(5) विमला(3) मनीषा (2)की मौत हो गई, और उसके बाद उर्मिला ने घर में बने कच्चे छप्परे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली,

बच्चों को ढूंढा इधर-उधर
शाम तक महिला व बच्चों को बाहर घूमता नहीं देख पड़ोसी घर पर पहुंचे तो और महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला. जब बच्चों को इधर-उधर ढूंढा तो चारों ही बच्चों के शव घर में अनाज डालने के लिए रखे ड्रम में मिले, जिसके बाद पड़ोसियों ने मंडली थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने के बाद मंडली थाना पुलिस डीएसपी मदनलाल एएसपी सीताराम खोजा पचपदरा तहसीलदार इमरान खान भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और उसके बाद पांचों ही शवों को कब्जे में लेकर कल्याणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है,

पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर होगी अग्रिम कार्रवाई
मंडली थानाधिकारी कमलेश कुमार के मुताबिक, बानियावास गांव के एक घर में मां और उसके 4 बच्चों के शव मिले हैं. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं मृतका के पीहर पक्ष को भी घटना की सूचना दी है. थानाधिकारी के मुताबिक, पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मौके पर से साक्ष्य जुटाने के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः बेगू में बानोड़ा बालाजी के शक्ति महायज्ञ में ओम बिरला हुए शामिल, मांगी देश की खुशहाली की कामना

Trending news