Bhilwara Latest News: सहाड़ा से भाजपा विधायक लादूलाल पितलिया गंगापुर के जय अम्बेश गुरु सैटेलाइट अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में व्यवस्था देख वे अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेंद्र मौर्य पर भड़क गए और विनादित बयान दें डाला.
Trending Photos
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में इन दिनों भाजपा के विधायकों के बिगड़े बोल का सिलसिला लगातार जारी है. शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा का विवादित बयान अधिकारियों में आक्रोश की वजह बना हुआ है, तो वही मांडल से उदयलाल भड़ाना और अब सहाड़ा से भाजपा के विधायक लादू लाल पितलिया कि चिकित्सकों को धमकी आक्रोश की वजह बन रही है. आईएमए के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट डॉ दुष्यंत शर्मा ने उनके बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.
यह भी पढ़े: पुलिस की कार्रवाई में तस्कर की करोड़ों की संपत्ति फ्रीज, अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई
पूरी खबर
सहाड़ा से भाजपा विधायक लादूलाल पितलिया गंगापुर के जय अम्बेश गुरु सैटेलाइट अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में व्यवस्था देख वे अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेंद्र मौर्य पर भड़क गए. विधायक ने कहा- आप लोग चिट्ठी लिख कर दे देते हो. मरीजों को दवाइयां बाहर से लेनी पड़ती हैं और बाहर से जांचें करवानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि भगवान से डरो, शर्म करो, आने वाली औलाद लूली-लंगड़ी पैदा होगा. विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने हॉस्पिटल के अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा- शर्म करो कमीशन लेते हो, एक्सीडेंट में मारे जाओगे. इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया.
जय अम्बेश गुरु सैटेलाइट अस्पताल पहुंचे
वहीं प्रभारी डॉ. मौर्या ने विधायक के लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं. अगर भ्रष्टाचार के आरोप सच होते तो लिखित में कोई शिकायत क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि ज्यादा दिक्कत आई तो VRS ले लूंगा, लेकिन गलत नहीं सुनूंगा. मामला सोमवार 25 दिसंबर का है, जब सहाड़ा से भाजपा विधायक लादूलाल पितलिया औचक निरीक्षण पर सुबह 11.45 पर गंगापुर के जय अम्बेश गुरु सैटेलाइट अस्पताल पहुंचे थे. उनके कार्यकर्ताओं ने शिकायत करते हुए कहा कि प्रभारी मौर्या के चैम्बर में भगवान् की तस्वीरें लगी थी, जिन्हें हटवा दिया गया है.
यह भी पढ़े: नशे को लेकर लूटपाट और हत्या; एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
एक महीना पहले पेंट हुआ था
इसके बाद विधायक पितलिया अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेंद्र मौर्य और अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि ये दुकानदारी यहां मत चलाओ, किसी और जगह चलाना. एक महीना पहले पेंट हुआ था, अब तक भगवान की तस्वीरें दोबारा नहीं लगाई गई है, किसी का दिमाग नहीं चला क्या? आप इतने समझदार आदमी हो सनातन धर्म को नहीं मानते हो, मेरे आने से पहले तस्वीर क्यों नहीं लगी. आज अगर मै यहां नहीं आया होता, तो क्या तस्वीर नहीं लगाते क्या?
जांचें बाहर से करवानी पड़ती है
तस्वीर के सम्बन्ध में डॉ. मौर्य ने उनके चैम्बर में हुए पेंट का हवाला दिया. तो विधायक पितलिया ने कहा कि आप चुप रहिए, सबकी शिकायतें आ रही है. यहां जो भी पेशेंट आते हैं उनको चिट्ठी देकर भेज देते हो, बाहर से दवाइयां लानी पड़ती है, जांचें बाहर से करवानी पड़ती है, शर्म करो भगवान भी नहीं छोड़ेगा आपको, भगवान से डरो. साथ ही उन्होने कहा कि आने वाली औलाद लूली-लंगड़ी काणी पैदा होगी. गरीब के साथ धोखा करते हो, मुझे गरीब लोग बोलते है, हम यहां डिलीवरी के लिए आते हैं, तो उसके भी पैसे लिए जाते हैं. हराम का कमा-कमा कर क्या करोगे? पीछे काना-खोड़ा पैदा होगा,एक्सीडेंट में मारे जाओगे.
यह भी पढ़े: सिंघाना में धोबी की दुकान में अचानक लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
चिकित्सको में भय का माहोल
विधायक पितलिया के इस बयान को लेकर, जहां सोशल मीडिया पर लगातार निंदा की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर जिले भर के चिकित्सकों में आक्रोश का माहौल है और वह विधायक के इस रवैया के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं. लगातार जिले में हाल ही में जीते बीजेपी विधायकों के इस तरह के बयान बाजी और धमकी के चलते न सिर्फ अधिकारी कर्मचारी और अब चिकित्सको में भय का माहोल बन रहा है.