Churu News: गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर भोजाण ग्रामीणों और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने की बात भी कही.
Trending Photos
Rajasthan News: चूरू जिले के सादुलपुर में स्थित गांव भोजाण के शिव मंदिर बाबा राम गिरी जी मठ के सामने गोचर भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने सचिवालय में रोष व्यक्त किया. मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम सोमवार को एसडीएम चन्द्र प्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा है.
शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नवीन सिंह के नेतृत्व में विक्रम, प्रीतम, बलजीत, दीपक, वीरेंद्र,अंकित, केशव, राहुल, युवराज, आशीष, प्रमोद राठौड़, लोकेन्द्र राठौड़, पवन राठौड़, सोनू, अजीज, राजू व सुनील आदि सहित ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में बताया कि गांव भोजाण में शिव मंदिर बाबा रामदेव जी मठ के सामने, कन्या विद्यालय, मोक्ष भूमि और गांव बांगड़वा के रास्ते के सामने गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया जा रहा है, जिसकी अनेकों बार प्रशासन को लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
आंदोलन और धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि 11 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 तक गांव भोजण में मांग के समर्थन में आंदोलन किया गया था. 21 फरवरी 2024 को तहसीलदार को लिखित शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ पटवारी द्वारा मौका निरीक्षण किया गया, लेकिन अतिक्रमण हटाना या पाबंद करना दूर की बात बल्कि 23 फरवरी 2024 को उक्त गोचर भूमि में पेड़ काट लिए गए हैं, जिसकी वीडियो ग्राफी भी करवाई गई है और प्रशासन को शिकायत भी की गई. इसके बावजूद जनहित में कोई कार्यवाही नहीं हुई है. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और ग्रामीणों ने अवैध निर्माण कब्जा की भूमि की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है.
रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- Alwar News: लाखों के लूट की वारदात का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार