डूंगरपुर: गुजराती पंचांग के अनुसार मनाया श्रावण मास, आखिरी सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
Advertisement

डूंगरपुर: गुजराती पंचांग के अनुसार मनाया श्रावण मास, आखिरी सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

पंचांग के अनुसार श्रावण मास मनाया जा रहा है. जहां  सावन के आखिरी सोमवार पर शिवालयों में शिव भक्तो की भीड़ उमड़ी रही. 

डूंगरपुर: गुजराती पंचांग के अनुसार मनाया श्रावण मास, आखिरी सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

Choursi: प्रदेश के वागड़ अंचल डूंगरपुर और  बाँसवाड़ा में गुजराती पंचांग के अनुसार श्रावण मास मनाया जा रहा है. इधर श्रावण मास के आज अंतिम सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तो की भीड़ उमड़ी रही.

इस मौके पर बांसिया में कांवडियों ने पवित्र जल के साथ कांवड़ यात्रा निकालकर बांसिया मंगलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारों से गूंज रहा था. 

भगवान शिव का किया अभिषेक 
सावन के अंतिम सोमवार को डूंगरपुर जिले के बांसिया स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर सहित देवसोमनाथ, बेणेश्वर शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में शिव भक्तो की भीड़ उमड़ी रही. शिव भक्तो ने भगवान शिव का अभिषेक करते हुए पूजा-अर्चना की. वहीं इसी के साथ बांसिया में आरासुरी नवयुवक मंडल की ओर से कावड़ यात्रा निकाली गई.

यह भी पढ़ें: Aspur: महिलाओं ने श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया शीतला सप्तमी पर्व, ठंडे भोजन का किया सेवन

मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़, भूपेंद्र सिंह चौहान, गुणवंत कलाल, दिनेश कलाल, जितेंद्र दर्जी, नेपाल सिंह झाला के नेतृत्व में कावड़ यात्रा निकाली गई. कांवाड़ी बेडसी गंगा पहुंचे. जहां पर गौ मुख से कुंड में गिर रहे पवित्र जल को कांवड़ में भरा गया. कुंड से 21 कावड़ 42 घाट में गंगाजल भरकर पैदल कावड़ यात्रा रवाना हुई .

बम-बम भोले के लगे जयकारे
करीब 6 किमी तक मुख्य मार्ग होते हुए कावड़ यात्रा बांसिया मंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. इस दौरान बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे थे. इधर  कावड़ यात्रा बांसिया गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
इसके बाद पवित्र जल से मंगलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की गई. वहीं इसके बाद महाआरती और प्रसादी वितरण किया गया.
Reporter: Akhilesh Sharma

अन्य जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें: राजस्थान के 198 बांधों पर चादर चली, 299 बांध आंशिक भरे हुए, तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में मानसून का तीसरा दौर हुआ शुरू, मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी

Trending news