वकील पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1423080

वकील पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी

बगरू थाना पुलिस ने कस्बे के नाड़ी मौहल्ला निवासी अधिवक्ता पंकज गौड़ पर करीब साढ़े चार माह पूर्व रात को घर बाहर टहलते समय जानलेवा हमला करने के मामले में 2 आरोपियों नितिन सिंह जाटवा ओर किशन उर्फ कजोड़ खटीक को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी जयपुर वेस्ट वन्दिता राणा ने बताया कि विगत 17 जून 2022 क

वकील पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी

जयपुर: बगरू थाना पुलिस ने कस्बे के नाड़ी मौहल्ला निवासी अधिवक्ता पंकज गौड़ पर करीब साढ़े चार माह पूर्व रात को घर बाहर टहलते समय जानलेवा हमला करने के मामले में 2 आरोपियों नितिन सिंह जाटवा ओर किशन उर्फ कजोड़ खटीक को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी जयपुर वेस्ट वन्दिता राणा ने बताया कि विगत 17 जून 2022 को परिवादी पंकज गौड पुत्र श्याम लाल शर्मा निवासी नाडी मोहल्ला बगरू ने पुलिस थाना बगरू पर मामला दर्ज कराया कि वह रोजाना की तरह 16 जून की रात को अपने बच्चो को घर के बाहर सड़क पर साईकिल चलवा रहा था ओर इस दौरान मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था.तभी दो युवक एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आए, ओर उनमें से एक युवक ने बाइक से उतर कर जान से मारने की नियत से लकड़ी से उसके सिर पर वार किया.

बदमाशों ने लकड़ी से किया था हमला

लकड़ी से किए गए हमले के बाद वह जमीन पर गिर गया तथा दोनों हमलावर युवक अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर मौके से भाग निकले.पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए हमलावर आरोपियों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम राम सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त बगरू अनिल शर्मा के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी बगरू विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में एएसआई मदनगोपाल कांस्टेबल रामेश्वर व नानगराम की टीम गठित की गई.गठित टीम ने तकनीकी सहायता व वारदात स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की.

पुलिस ने बार बार आरोपियान के घर पर दबिश भी दी, लेकिन हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद ही फरार हो गये.आरोपियों को तलाश में जुटी पुलिस टीम को खुफिया तंत्र से आरोपियों के दिल्ली या आगरा में होने ओर जल्द ही वापस अपने घर वापस आने की संभावना होने की जानकारी मिली.जिस पर पुलिस टीम ने संभावित इलाको में कड़ी निगरानी रखी जाकर आरोपी नितिन सिंह (23) पुत्र रामवीर सिह जाति जाटव निवासी झाग बस स्टेण्ड, बगरू हाल निवासी पूनियां कोलोनी बगरू, व किशन खिंची उर्फ कजोड (25) पुत्र गोपाल खटीक निवासी खटीको का मोहल्ला बगरू को कस्बे के झाग स्टेण्ड पर आते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ 

पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.जबकि वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी आकाश खटीक अभी तक फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.आरोपी नितिन सिंह पूर्व में भी पैट्रोल पम्प लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्टर - अमित यादव

Trending news