Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस OTT 2 में नजर आएंगे पुनीत सुपरस्टार, इस दिन से jio Cinema में शो होगा स्ट्रीम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1737631

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस OTT 2 में नजर आएंगे पुनीत सुपरस्टार, इस दिन से jio Cinema में शो होगा स्ट्रीम

Bigg Boss OTT 2, Puneet Superstar: मीमर पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) अब बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2 में दिखाई देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इसको लेकर Bigg Boss OTT 2 के मेकर्स ने कंफर्म कर दिया है. ये शो jio cinema में दिखाया जाएगा. 

 

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस OTT 2 में नजर आएंगे पुनीत सुपरस्टार, इस दिन से jio Cinema में शो होगा स्ट्रीम

Bigg Boss OTT 2, Puneet Superstar, jio cinema, Lord Puneet: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के निर्माताओं ने आखिरकार प्रतियोगियों के नामों की घोषणा कर ही दी. पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) को लेकर हाल ही में पुष्टि की गई है. बता दें कि Bigg Boss OTT 2 जिओ सिनेमा (jio cinema) पर स्ट्रीम होगा. 

पुनीत कुमार, जिन्हें पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) या लॉर्ड पुनीत (Lord Puneet) के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि पुनीत ट्रैवल करते समय जोर से चिल्लाते हुए वायरल वीडियो के लिए मशहूर हुए थे. बिग बॉस OTT 2 उनके रियलिटी टीवी शो का डेब्यू होगा. घोषणा के बाद से ही ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड कर रहा है. उनके कई प्रशंसकों ने उन्हें विजेता घोषित किया है.

यह उनका पहला रियलिटी शो होगा. पुनीत अक्सर विभिन्न मीम्स के विषय बन जाते हैं. उन्होंने गंदे पानी के तालाब में तैरने का दृश्य दिखाया है और अपने चेहरे पर टूथपेस्ट और मिर्ची पाउडर लगाया है. पुनीत के पास कई सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं, जहां वह लोगों को वीडियो संदेश के लिए अपना WhatsApp नंबर भी देते हैं. अब सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं का पुनीत को बिग बॉस OTT 2 में प्रवेश के लिए समर्थन मिल रहा है. कई लोगों ने पहले ही उन्हें इस सीजन का विजेता घोषित कर दिया है.

जानें बिग बॉस OTT 2 के बारे में (ABOUT BIGG BOSS OTT 2)

बिग बॉस OTT सीज़न 2, 17 जून 2023 से दिखाया जाएगा. यह पहली बार होगा जब सलमान खान (Salman Khan) इस शो की मेजबानी करेंगे. सिमा तपरिया (Seema Taparia), अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora), अवेज़ दरबार (Awez Darbar), जिया शंकर (Jia Shankar), पूजा गोर (Pooja Gor) और कई अन्य भी शो में दिखाई देंगे.

कैसे फेमस हुए पुनीत (How puneet became famous)

पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) की जिंदगी जितनी चमकदार दिखाई दे रही है, उनके लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें यहां तक पहुंचने में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा. जब उन्होंने मीम बनाने शुरू किए, तब उनके परिवार ने उनका साथ छोड़ दिया, और दोस्तों-रिश्तेदारों ने  उनसे किनार कर लिया थी.

यह भी पढ़ें...

बिपरजॉय साइक्लोन को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, गुजरात से सिर्फ 280 किमी दूर बिपरजॉय

Trending news