Jaipur: धूमधाम से हुआ गणपति बप्पा का विसर्जन, प्रसादी का भी हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1344209

Jaipur: धूमधाम से हुआ गणपति बप्पा का विसर्जन, प्रसादी का भी हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक सिन्धी स्कूल प्रधानाचार्य लता मंगनानी एव भगवान मंगनानी अथिति रहे. सभी अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ साफा और दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया. 

Jaipur:  धूमधाम से हुआ गणपति बप्पा का विसर्जन, प्रसादी का भी हुआ आयोजन

Jaipur: राजधानी जयपुर में दस दिवसीय गणेश महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाकर गणपती बप्पा का विसर्जन किया गया. जेडीए कॉलोनी बक्सावाला सांगानेर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का बड़े धूम धाम से गणेश विसर्जन कार्यक्रम हुआ.

इस कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक सिन्धी स्कूल प्रधानाचार्य लता मंगनानी एव भगवान मंगनानी अथिति रहे. सभी अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ साफा और दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया. सभी अतिथियों ने भगवान श्री गणेश की आरती की. इसके बाद प्रसादी बांटी गई .श्री गणेश का ढोल नगाड़ों बैंड बाजों के साथ जेडीए कालोनी से धूमधाम से गोनेर में विसर्जन किया.

जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-  हाईकोर्ट की सरकार को फटकार, कहा- आईसोलेशन कैंप बनाओ, दवाईयां और डॉक्टर उपलब्ध कराओ

इस कार्यक्रम में जेडीए कॉलोनी बक्सावाला के सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष मनीष लोकवानी, दिलीप, पवन, राकेश मक्कड़, चेतन, मुकेश, विनोद, नरेन्द्र कुमावत, लक्की, जयप्रकाश, अंकित, मुस्कान, जया, रिया, चेतन, मुकेश, मनीषा, सोनू, उर्वशी, हरिश, जीतू, सतीष के साथ अन्य सेवादारियों ने 10 दिवसीय कार्यक्रम में दिल से सेवा की. इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सैकड़ों भक्त भाग लेते रहे.

 

Trending news