Jaipur News : मौसम बदलने के साथ ही जेके लोन अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, 1200 के पार पहुंची OPD में पेसेंट की संख्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2097425

Jaipur News : मौसम बदलने के साथ ही जेके लोन अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, 1200 के पार पहुंची OPD में पेसेंट की संख्या

Jaipur JK Lone Hospital​ : मौसम में आ रहे बदलाव के साथ ही बच्चों के जेके लोन अस्पताल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसमें से करीब 150 से ज्यादा मरीजों को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ रही है.

Jaipur News : मौसम बदलने के साथ ही जेके लोन अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, 1200 के पार पहुंची OPD में पेसेंट की संख्या

Jaipur JK Lone Hospital​ News : मौसम में आ रहे बदलाव के साथ ही बच्चों के जेके लोन अस्पताल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसमें से करीब 150 से ज्यादा मरीजों को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ रही है.

अचानक मरीजों की बढ़ोत्तरी होने से अस्पताल में बेड्स भी कम पड़ गए हैं. जिसके चलते कई बार यहां पर एक ही बेड पर तीन-तीन, चार-चार बच्चों तक को भी एडमिट करना पड़ रहा है.
 

जेके लोन अस्पताल में सुविधाएं

- अस्पताल में कुल बेड 894
- इनमें से 423 बेड आईसीयू के
- 471 बेड साधारण मरीजों के लिए रखे गए
- जिसमें से 40 बेड नेफ्रॉलोजी के लिए, 170 बेड सर्जिकल के लिए, 20 बेड सीटीवीएस के लिए
- इसके बाद 230 बेड जनरल मरीजों के लिए निर्धारित
- अस्पताल में कुल 8 यूनिट, जिसमें से एक यूनिट नेफ्रॉलोजी के लिए निर्धारित की गई
- कुल 7 यूनिट में 230 बेड, हर यूनिट में 33-33 बेड निर्धारित
- अस्पताल में एमसीआई की गाइडलाइन के अनुरूप बेड निर्धारित
- 36 स्थाई डॉक्टर उपलब्ध

जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ कैलाश चंद मीणा ने बताया कि अस्पताल में एमसीआई की गाइडलाइन के अनुरूप बेड उपलब्ध हैं. अभी मौसम परिवर्तन होने से मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. अभी अस्पताल में 1200 के करीब ओपीडी है. जिसमें से 150 के करीब मरीजों को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ती है.

अभी जुखाम, खांसी, निमोनिया, श्वांस संबंधी मरीज ज्यादा आते हैं. अस्पताल प्रशासन की कोशिश रहती है कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उनको बेहतर इलाज मिले अस्पताल में यूनिट्स बढ़े तो मरीजों को राहत मिल सकती है.

Trending news