CM की कुर्सी छीनने की अटकलों के बीच वसुंधरा की चाल, किसानों का कर्ज माफ तो युवाओं को 1.8 लाख वैकेंसी का तोहफा
Advertisement

CM की कुर्सी छीनने की अटकलों के बीच वसुंधरा की चाल, किसानों का कर्ज माफ तो युवाओं को 1.8 लाख वैकेंसी का तोहफा

विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक बार फिर से जनता का विश्वास हासिल करने के लिए बजट 2018 में कई सौगातों की घोषणा की है.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बजट 2018 के सहारे किसानों और युवाओं का जनसमर्थन हासिल करने की कोशिश की है.

नई दिल्ली: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी के सारे उम्मीदवारों की कारारी हार के बाद पार्टी के अंदर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठने लगी है. विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक बार फिर से जनता का विश्वास हासिल करने के लिए बजट 2018 में कई सौगातों की घोषणा की है. इसी कड़ी में सीएम वसुंधरा ने किसानों के साथ युवाओं को भी लुभाने की कोशिश की है. बजट भाषण में वसुंधरा ने किसानों को लगान मुक्त करने की घोषणा की. अब किसान को कोई भू राजस्व लगान नहीं देना होगा. इस साल से किसानों को लगान नहीं देना होगा. सरकार के इस फैसले से 50 लाख किसानों को होगा सीधा फायदा होगा. जमीन डीएलसी दरों में 10 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है. इसके अलावा सीएम ने किसानों को एक बारगी 50 हजार रुपए तक के कर्ज की माफी की घोषणा भी की.

1 लाख 18 हजार नौकरियों की सौगात
बजट भाषण में सीएम वसुंधरा ने कहा कि अगले एक साल में राजस्थान सरकार एक लाख 18 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकालेगी. प्रदेश में 1161 कांस्टेबलों की होगी भर्ती. 80 लाख पुलिसकर्मियों का मैस भत्ता बढ़ाया जाएगा. 77 हजार एक सौ रिक्त पदों पर होगी भर्ती. एक हजार नर्सिंग ट्रेनिंग टीचर की भर्ती की घोषणा. 5 हजार 518 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती होगी

राजस्थान बजट भाषण में सीएम वसुंधरा की ओर से कही गई मुख्य बातें:-

इन्वेस्टमेंट बढ़ाना बेरोजगारी कम करना अर्थव्यवस्था में सुधार और कौशल विकास पर मैंने किया है फोकस
बाड़मेर रिफाइनरी के सपने को भी पूरा किया
सीएम राजे पेश कर रहीं बजट
हमने आम राजस्थानी के जीवन को बेहतर बनाया
रिफाइनरी प्रोजेक्ट को मूर्त रूप दिया
40 हजार करोड की बचत की 
आय बढ़ने से जीवन स्तर सुधरेगा
सीएम राजे पेश कर रहीं बजट
जैसलमेर बाड़मेर को रेल लाइन से जोड़ेंगे
कांडला बंदरगाह से जोड़ने के लिए रेल लाइन विचाराधीन
प.राजस्थान का होगा कायाकल्प
झालाना लेपर्ड सफारी,रामनिवास बाग का मसाला चौक
भूमिगत पार्किंग को दिल्ली जाने के लिए जोड़ने के लिए योजना
पुराने जयपुर की रौनक लौट आएगी
अमानीशाह नाले का द्रव्यवती रूप में ट्रांसफोर्मेशन
मॉडल के रूप में करेगा स्थापित
देश मे पहली स्किल uni की स्थापना की हमने
13 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार,स्वरोजगार के अवसर
डेढ़ लाख लोगों को रोजगार
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से 4नकरोड 50 लाख हुए लाभान्वित
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मूल मंत्रणको रखा ध्यान बेटियो को 198 करोड़ का लाभ दिया
5 लाख बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया
4 वर्षों में 49 हजार करोड की मरम्मत,सुधार,निर्माण कार्य किए
नेशनल हाइवे एनडीआर को बेहतर बनाया है
नाली सहित सीमेंट कंक्रीट की सड़कें बनाईं
यह ग्रामीण गौरव पथ राज्य का गौरव हैं
767 करोड की लागत से सड़कों का होगा निर्माण
एडीबी 2452 करोड की लागत 
कोटा,झालावाड़,भरतपुर,जालोर,नागौर,चूरू,सीकर,अजमेर जिले होंगे लाभान्वित
2274 करोड़ की लागत से जोधपुर नागौर और पाली जिलों में होगा सड़क निर्माण
80 वर्ष के वृद्धजनों को फ्री यात्रा रोडवेज अटेंडेंट को 50 फीसदी रियायत
13 जिलों में पेयजल सिंचाई योजना 47 हजार करोड की डीपीआर प्रस्तुत
बूंदी सवाई माधोपुर अजमेर टोंक भरतपुर अलवर भरतपुर झालावाड़ बारा और धौलपुर में पेयजल के लिए 35 हजार करोड़ लागत वाली जल परियोजना किस होगा
13जिलों में पेयजल सिंचाई योजना के लिये मोरेल, पांचना, टोरडी सागर नदियों को जाएगा
26 जलाशय जोड़े जाएंगे परियोजना से
13जिलों में पेयजल सिंचाई योजना के लिये
मोरेल, पांचना, टोरडी सागर नदियों को जाएगा
साबरमती बेसिन के अतिरिक्त जल से जवाई बांध का पुनर्भरण के डीपीआर का काम होगा
अप्रेल में होगा काम
माही बांध से 26 हजार हेक्टेयर में दो हजार करोड की परियोजना
प्रतापगढ़ डूंगरपुर उदयपुर जिला में 17000 हेक्टेयर नए क्षेत्र में सिंचाई सुविधा की सौगात
55 करोड़ 47 लाख की बारा को पेयजल सौगात
सूरजपुरा से बालावाला तक होगी लाइन
97 किमी लंबी होगी यह पाइप लाइन
एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे
500 नए आर ओ प्लांट लगाने की भी घोषणा

बिजली
विदुयुत प्रसारण निगम पुरस्कृत
4 वर्षों में 6700 मेगावाट की वृद्धि
अक्षय ऊर्जा से 3600 मेगावाट की वृद्धि
कोयला खपत में कमी आई है
विद्युत उत्पादन निगम दिसंबर 2017 तक 400 करोड़ के मुनाफे में आ गया घाट से मुनाफे में आया उत्पादन निगम
400 केवी का एक 132 केवी के 15 ,33केवी के 200 नए सभी स्टेशनों का होगा लोकार्पण
2 लाख नए कृषि कनेक्शन देंगे
कोयला परिवहन में 55-60 करोड की बचत

Trending news