Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: राजस्थान में बनाए गए करीब 650 Voter Selfie Point, वोटिंग के बाद सेल्फी जोन में लीजिए मजेदार फोटोज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1976626

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: राजस्थान में बनाए गए करीब 650 Voter Selfie Point, वोटिंग के बाद सेल्फी जोन में लीजिए मजेदार फोटोज

Rajasthan Assembly Election 2023​ : राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जयपुर के दोनों नगर निगम की ओर से मतदान केंद्रों पर करीब 650 सेल्फी पॉइंट्स बनाए गये है.

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: राजस्थान में बनाए गए करीब 650 Voter Selfie Point, वोटिंग के बाद सेल्फी जोन में लीजिए मजेदार फोटोज

Rajasthan chunav 2023​ : राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जयपुर के दोनों नगर निगम की ओर से मतदान केंद्रों पर करीब 650 सेल्फी पॉइंट्स बनाए गये है.

बुजुर्ग, दिव्यांगजन, महिलाओं और युवाओं को आकर्षित किया जाएगा. इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों में सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गये है.

सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की मुहिम चलाई जाएगी.  युवा मतदान करने के बाद सेल्फी लेंगे और जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए व्हाटसएप ग्रुप पर फोटो शेयर करेंगे.  हेरिटेज नगर निगम के हूपर्स पर आज और कल मतदाता जागरूकता की जिंगल बजती रहेगी. प्रशासन की ओर से अच्छी फोटो लेने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election 2023: बीएलओ ने सरपंच के कहने पर काट दिए 30 मतदाताओं के नाम,जीवित को बता दिया मृत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर मतदान के उपरांत सेल्फी अपलोड करने वाले मतदाता को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य में 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदान केन्द्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाये गये है.

Trending news