Rajasthan Election 2023: एक्शन मोड में आई BJP का एक्शन प्लान आगामी चुनाव के लिए तैयार नजर आ रहा है. राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जानिए क्या है बीजेपी का ये एक्शन प्लान.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में सभी पार्टियां कमर कस कर तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है.
राजस्थान बीजेपी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया और योजना बनाई गई. योजना में तय किया गया कि बीजेपी के कार्यकर्ता 10 दिन के लिए गांव-गांव में जाएंगे.
इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता मिस्ड कॉल लोगों से करवाएंगे और उन्हें जोड़ेंगे. इतना ही नहीं इस दौरान लोगों को मोदी सरकार के नौ साल के काम की पूरी जानकारी भी दी जाएगी. 'सम्पर्क से समर्थन अभियान' आज 20 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा. प्रदेश के प्रमुख नेता विभिन्न वर्गों में जाकर 20 जून से यानी आज से 09 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की पुस्तिका को लोगों को बांटेंगे. बीजेपी के नेता 9090902024 नम्बर पर मिस्ड कॉल लोगों से करवाएंगे और उन्हें अभियान से जोड़ेंगे.
'सम्पर्क से समर्थन'अभियान
संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर की माने तो बीजेपी की ओर से प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रभावशाली और नेतृत्वशील लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है. साथ ही उनका समर्थन प्राप्त करने का अभियान शुरू हो रहा है. समाज के विभिन्न वर्गों और श्रेणियों के प्रभावी तथा ओपिनियन मेकर लोगों से सम्पर्क किया जाएगा. साथ ही उनसे बीजेपी के विचार, दर्शन और केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी. जिससे उनका समर्थन मिल सके.
अभियान के दौरान इनसे जुड़ेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ता इस अभियान के तहत प्रदेश में अपनी प्रतिभा के बल पर पहचान बनाने वाले यूथ
कला-साहित्य से जुड़े लोग
प्रमुख मीडिया से जुड़े लोग और सोशल मीडिया कार्यकर्ता
इसके अलावा शिल्पकला क्षेत्र से हस्तशिल्पी, बुनकर, कुम्हार,
खेल जगत से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी
दलित और वंचित समाज के लोग
वहीं उद्योग जगत से उद्योगपति, व्यापारी, डॉक्टर, वकील चार्टर्ड आकाउंटेंट, शिक्षक, वैज्ञानिक के साथ अन्य लोगों से संपर्क किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मचाई तबाही, कई इलाकों में आई बाढ़!