Rajasthan: दाल और प्याज के दाम पर लगेगी लगाम, केंद्र सरकार ने ल‍िया बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1906423

Rajasthan: दाल और प्याज के दाम पर लगेगी लगाम, केंद्र सरकार ने ल‍िया बड़ा फैसला

Jaipur News:  केंद्र सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद अब दाल और प्याज के दाम पर लगाम लगाने का निर्णय लिया है.  केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामला विभाग ने बड़ी पहल की हैं. 

Rajasthan: दाल और प्याज के दाम पर लगेगी लगाम, केंद्र सरकार ने ल‍िया बड़ा फैसला

Jaipur News:  केंद्र सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद अब दाल और प्याज के दाम पर लगाम लगाने का निर्णय लिया है.  केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामला विभाग ने बड़ी पहल की हैं. सरकार ने खाने-पीने की चीजें की बढ़ी हुई कीमत से राहत दिलाने के लिए घर पर ही प्याज और दाल उपलब्ध कराने का फैसला किया है.

टमाटर के बाद अब सस्ती दर पर चना दाल और प्याज की ब्रिकी
60 रुपये किलो में दाल और 25 रूपए किलो में प्याज की ब्रिकी

जयपुर में मोबाइल वैन से सस्ती दरों पर दाल और प्याज की ब्रिकी
उपभोक्ता मामलात विभाग की ओर से की गई पहल

  • NCCF की ओर से सरकार से रसोई तक अभियान
  • रियायती दरों पर मिलेंगे अब भारत दाल,शहर,प्याज,मिलेट्स
  • भारत दाल ब्रांड नाम से एक किलो पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलो
  • 30 किलोग्राम पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चना दाल
  • संयुक्त सचिव उपभोक्ता मामलात विनित माथुर ने किया शुभारंभ

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के फैसले के बाद आज से जयपुर में भी चना दाल और प्याज को रियायती दाम पर बेचने शुरूआत की गई हैं. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से पांच मोबाइल वैन के माध्यम से जयपुर की अलग अलग लोकेशन पर सस्ती दरों पर चना दाल और प्याज बेचना शुरू हो गया हैं.

सरकार से रसोई तक अभियान की शुरूआत आज संयुक्त सचिव उपभोक्ता मामलात विभाग विनीत माथुर ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर की.भारत दाल नाम से 60 रुपये किलो की दर से चना दाल मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: गहलोत ने पोस्टर की बताई सच्चाई, बोले- BJP ने जिस किसान की तस्वीर छापी थी वो मिलने आया

वहीं 30 किलो के पैकेज को 55 रुपये प्रति किलो के दर से दाल की ब्रिकी होगी. इसी तरह 25 रूपए किलो में प्याज की ब्रिकी होगी. गौरतलब है कि एनसीसीएफ की ओर से जब पहले भी टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे उस समय भी आमजन को 40 से 80 रूपए किलो के हिसाब से आमजन को टमाटर मोबाइल वैन के माध्यम से ब्रिकी किए गए थे.

 

Trending news