Weather Update: राजस्थान में फिर छाए काले बादल, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1331662

Weather Update: राजस्थान में फिर छाए काले बादल, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, सितम्बर के पहले सप्ताह के दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में औसत से कम बारिश दर्ज होने की संभावना है. साथ ही 8 और 9 सितंबर से एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने तथा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

Weather Update: राजस्थान में फिर छाए काले बादल, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

Jaipur: 4 दिनों की बेरुखी के बाद एक बार फिर से प्रदेश में मानसून सक्रिय होते हुए नजर आ रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में मानसून की झमाझम बारिश दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 70 एमएम बारिश भीलवाड़ा में दर्ज की गई तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में एक इंच तक बारिश दर्ज की गई.

बीते 24 घंटों में एक बार फिर से मानसून ने भिगोया
इस दौरान सबसे ज्यादा भीलवाड़ा में 70 एमएम बारिश दर्ज
डूंगरपुर 28.5 एमएम, अंता बारां 24.5 एमएम, पिलानी 25.4 एमएम
बूंदी 23 एमएम, बांसवाड़ा 12 एमएम,जयपुर में 9.4 एमएम बारिश दर्ज
साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में 10 एमएम तक बारिश की गई दर्ज
आज भी कई जिलों में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी
आज भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की गई दर्ज

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

हालांकि मानसून की अच्छी बारिश के बाद भी प्रदेश में गर्मी और उमस लोगों को सता रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान जहां करीब 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतर जिलों में रात का तापमान भी 24 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

बीते दिन गर्मी से कहीं राहत तो कहीं प्रकोप जारी
करीब सभी जिलों में दिन का पारा 35 डिग्री के पार दर्ज
बीते 24 घंटों में 39.5 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में सबसे गर्म दिन दर्ज
करीब एक दर्जन जिलों में दिन का पारा 37 डिग्री के पार दर्ज
तो वहीं रात का तापमान भी सभी जिलों में 24 डिग्री के पार दर्ज
27.6 डिग्री के साथ ही श्रीगंगानगर में ही सबसे गर्म रात दर्ज
दर्जनभर जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार किया गया दर्ज

यह भी पढे़ं- ये काम करती हुई महिलाओं की तरफ गलती से भी न देखें पुरुष, तुरंत ही हटा लें नजरें, वरना...

आने वाले दिनों में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, सितम्बर के पहले सप्ताह के दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में औसत से कम बारिश दर्ज होने की संभावना है. साथ ही 8 और 9 सितंबर से एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने तथा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही आने वाले 4-5 दिनों तक प्रदेश वर्तमान में राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी है तथा मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य अवस्था से काफी उत्तर में स्थित है.

इस सिस्टम के असर के चलते अगले पांच-छह दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकांश स्थानों पर आगामी 4-5 दिनों के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल सम्भावना है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

 

Trending news