REET मेंस लेवल-1 का रिजल्ट जारी: 41546 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट, यहां देखे कितनी गई कटऑफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1712692

REET मेंस लेवल-1 का रिजल्ट जारी: 41546 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट, यहां देखे कितनी गई कटऑफ

REET Mains 2023 Result: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने रीट परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए है.   21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसी के साथ लंबे समय से प्रदेश में चल रहा अध्यापकों का टोटा  खत्म होने के आसार भी बन गए है.  

REET मेंस लेवल-1 का रिजल्ट जारी: 41546 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट, यहां देखे कितनी गई कटऑफ

REET Mains 2023: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने रीट परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए है.  इस बार रीट परीक्षा 2023 के माध्यम से  21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

यह भी पढ़ेंः  Rajasthan:अशोक गहलोत ने प्रताप बोर्ड के गठन का किया ऐलान तो 2 बडे़ राजपूत नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया

इनमें 38,280 कैंडिडेट्स नॉन टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) क्षेत्र से हैं. वहीं 3266 कैंडिडेट्स टीएसपी क्षेत्र से हैं. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 19,192 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी जबकि 1808 कैंडिडेट्स को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी. लेवल-2 के अलग-अलग सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है.

बता दें कि बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी,  परीक्षा में कुल 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थीं. इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं.

ये  रही कटऑफ

क्षेत्र कटऑफ
सामान्य 171.9273
ओबीसी 163.0256
ईडब्ल्यूएस 158.7308
एमबीसी 166.9359
एससी 124.4316
एसटी 108.2521

इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
रीट परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 के बीच किया गया था. अब रिजल्ट और आंसर-की की बारी है. ऐसा अनुमान है कि 25, 26 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 के दिन राजस्थान के 11 जिलों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा की आंसर-की इस महीने के तीसरे हफ्ते तक जारी हो सकती है.

राज्य को मिलेंगे इतने शिक्षक
इस बार की रीट परीक्षा 2023 के माध्यम से राज्य को 48,000 शिक्षक मिलेंगे. इनमें से लेवल 1 के 21 हजार शिक्षक और लेवल 2 के 27 हजार शिक्षक शामिल हैं. दूसरी भर्तियों के मुकाबले तीसरे ग्रेड की भर्तियों में कैंडिडेट्स की उपस्थिति अच्छी रही. रिजल्ट के पहले आंसर-की जारी होगी और इस पर आपत्ति आमंत्रित की जाएंगी. आपत्तियों पर विचार करने के बाद रिजल्ट और फाइनल आंसर-की साथ में रिलीज किए जा सकते हैं.

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा.
यहां होमपेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः सूरजगढ़ में पति करता था मारपीट, तंग आकर पत्नी समेत तीन साल की बेटी को पानी की होद में डालकर उतारा मौत के घाट

Trending news