Jaisalmer Crime News: जैसलमेर में देर रात शिव रोड पर नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने मचाया आतंक आपसी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम. दो गुटों के बीच चले लाठी व सरिए एक दूसरे पर किया प्रहार.
Trending Photos
Jaisalmer Crime: राजस्थान के स्वर्ण नगरी जैसलमेर में बीती रात को आपसी रंजीस के चलते एक ही समाज के दो गुटों के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है. दोनो गुटों में आमने-सामने हुए टकराकर में एक दूसरे की गाड़ियों को टक्कर मारी और दोनों गाड़ियों में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे. इसके साथ ही दोनों गुटों के बीच लाठी व सरिए से एक दूसरे पर प्रहार किया गया.
यह भी पढ़े: महिला विंग की अध्यक्ष गायत्री विश्नाई ने ट्रेन में शराब पी रहे युवकों के खिलाफ किया ट्वीट
पूरी खबर
जानकारी के अनुसार देर रात शिव रोड पर नशे में धुत दो गुटों के बीच आपसी रंजीस के चलते वारदात को अंजाम दिया. दोनों गुटों ने एक दूसरे की गाड़ियों को टक्कर मारी और दोनों गाड़ियों के सीसे व टायर को भी पूरी तरह से चकना चूर कर दिया. इसके साथ ही दोनो गुटों के बीच लाठी व सरिए से भी एक दूसरे पर वार किया गया और एक एक दूसरे को जख्नी कर दिया गया. इस वारदात में एक युवक को मामूली चोट आई है जिसकी उपचार करवाई गई.
सीसीटीवी कैमरे में कैद
वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटाज के आधार पर वारदात में चार गाड़ियों में करीब 1 दर्जन से अधिक लोग सवार थे. वारदात के उपयोग में लिया गया एक वाहन जप्त कर लिया गया है और अन्य गाड़ियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़े: राजकुमार रिणवा बने कांग्रेस और निर्दलीय पार्टियों के लिए परेशानी का सबब
एक व्यक्ति को मामूली चोटे आई है
जैसलमेर शहर कोतवाल सत्य प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की दो गाड़ियों ने आपस में टक्कर मारी है एक व्यक्ति को मामूली चोटे आई है. मौके पर पहुंचने पर पता चला खुड़ी थाना क्षेत्र में 5 महीने पहले आईपीसी (307), का मामला दर्ज हुआ था. एक ही समाज के दो पक्षों में आपसी दुश्मनी है, इस वजह को लेकर यह घटना कारित की गई है.
हमलावर चार गाड़ियों में सवार होकर आए थे
पुलिस का कहना है कि दो गाड़ी आपस में टकराई और तीसरी कोई गाड़ी उपयोग में नहीं ली गई, दोनों पक्ष की ओर से रिपोट देने के बाद दर्ज की जाएगी. वास्तविक मोबाइल वीडियो की रिकॉर्डिंग देखने पर पता चलता है कि हमलावर चार गाड़ियों में सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही वारदात में उपयोग की गई गाड़ियां मौके पर भी खड़ी है.
यह भी पढ़े: जयपुर में खरीदें अपने बजट के हिसाब से लैपटॉप, 5 हजार रुपए की कीमत से शुरुआत