Jaipur latest News: बाजारों में आपको ऐसी कई सारी फेमस दुकानें मिल जाएंगी, जहां आप कम दाम में अच्छा और सस्ता सामान खरीद सकते है. ऐसे में आप जयपुर में लैपटॉप अड्डा से अपने लिए सस्ता लैपटॉप खरीद सकते है.
Trending Photos
Jaipur News: इस महंगाई के दौर में अक्सर लोग सस्ती चीजों की तलाश करते रहते हैं. और जब भी लोगों को अपने बजट में कोई भी सस्ता सामान मिलता हैं तो तुरंत ही उसे खरीद लेते हैं. लोगों की दिलचस्पी खास करके मोबाइल फोन या लैपटॉप में अधिक रहता है. यहां तक की लोग सस्ते दामों में पुराने मोबाइल फोन और लैपटॉप खरीदने के लिए भी तैयार हो जातें है. बाजारों में आपको ऐसी कई सारी फेमस दुकानें मिल जाएंगी, जहां आप कम दाम में अच्छा और सस्ता सामान खरीद सकते है.
यह भी पढ़े: DM आलोक रंजन ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान, "सुविधा मत ऐप" से पल-पल की जानकारी लेने की कही बात
पुराने लैपटॉप और मोबाइल की खूब डिमांड
खासकर बाजारों में पुराने लैपटॉप और पुराने मोबाइल की खूब डिमांड रहती हैं. ऐसे में आप जयपुर में लैपटॉप अड्डा से अपने लिए सस्ता लैपटॉप खरीद सकते है. लैपटॉप अड्डा जयपुर के टोंक रोड़ पर गांधी नगर रेलवे स्टेशन के ठिक सामने स्थित है, जहां एकदम सस्ती कीमत में पुराने लैपटॉप मिलते हैं. लैपटॉप अड्डा में सस्ते दामों में पुराने लैपटॉप खरीदने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ती हैं. यहां लोग दूर-दूर से अपने बजट के मुताबिक पुराने लैपटॉप खरीदने आते है.
लैपटॉप अड्डा जयपुर शहर में फेमस
लैपटॉप अड्डा अपने किफायती दामों और बेहतरीन लैपटॉप की ब्रिकी के लिए पूरे जयपुर शहर में फेमस हैं. यहां पर लैपटॉप मात्र 5 हजार रुपए से मिलना शुरू हो जाता हैं. इसके अलावा ग्राहक अपने बजट के हिसाब से अधिक से अधिक तक का लैपटॉप खरीद सकता है. लैपटॉप अड्डा में हर कंपनी के सभी जनरेशन की लैपटॉप अच्छी कंडीशन में गारंटी के साथ मिलते हैं और इसके साथ चार्जर और अन्य आइटम भी दिए जाते हैं. इसके साथ ही यहां लैपटॉप खरीदने से पहले ग्राहक उसे हर तरीके से चैक करके और अच्छी तरह चलाकर खरीद सकते हैं. लैपटॉप खरीदने के बाद एक महीने तक की वारंटी भी दी जाती है. अगर खरीदा गया लैपटॉप में किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो लैपटॉप को यहां से ठीक भी करवा सकते हैं.
यह भी पढ़े: कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने मांडल के लिए जारी की 10 गारंटिया
जरूरत के मुताबिक खरीद सकते लैपटॉप
लैपटॉप अड्डा की शुरुआत 5 साल पहले हुई थी और अब इसके कई ब्रांच शहर में मौजूद है, जो की जयपुर के अलग-अलग इलाकों में हैं. यहां पर लोगों की हर प्रकार की डिमांड के हिसाब से 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख तक के पुराने लैपटॉप उपलब्ध करवाए जाते है.
डिमांड के हिसाब से लैपटॉप बिकते हैं
पढ़ने वाले छात्रों के लिए, आईटी कंपनी में काम करने वाले लोगों के लिए और मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करने वालों के डिमांड के हिसाब से अलग-अलग कंपनी और फिचर्स के लैपटॉप बिकते हैं. इसके साथ ही पुराने लैपटॉप बेचने के अलावा लैपटॉप अड्डा में लैपटॉप की रिपेयरिंग और तकनीकी चीजों पर भी विशेष रूप से काम किया जाता हैं.
यह भी पढ़े: ब्यावर में धूम-धाम से मनाया गया आवंला नवमी, व्रत रखकर महिलाओं ने की अराधना