जालोर: राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर बांटे, दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1535805

जालोर: राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर बांटे, दिए निर्देश

 राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘‘मिशन तहसील-392’’ के तहत सायला, बागोड़ा व भीनमाल में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया.

जालोर: राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर बांटे, दिए निर्देश

जालोर: राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘‘मिशन तहसील-392’’ के तहत सायला, बागोड़ा व भीनमाल में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया. जनसुनवाई में विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विभिन्न परिवेदनाओं को लेकर उपस्थित हुए विशेष योग्यजनों व उनके परिजनों की समस्याओं को विस्तार से सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा द्वारा विशेष योग्यजनों को जनसुनवाई के दौरान सायला समिति परिसर में 4 ट्राई साईकिल, 2 बैशाखी व 1 व्हील चेयर, बागोड़ा पंचायत समिति परिसर में 4 ट्राई साईकिल, 4 बैशाखी व 1 व्हील चेयर तथा भीनमाल जनसुनवाई के दौरान 4 ट्राई साईकिल, 1 व्हील चेयर, 1 1 बैशाखी प्रदान की गई.

आयुक्त ने दिए कई जरूरी निर्देश

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों के हित में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं. उन्होंने विशेष योग्यजनों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया. उन्होंने विभागों के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विशेष योग्यजनों को जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएं.

जनसुनवाई के दौरान राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त के समक्ष विशेष योग्यजनों द्वारा सायला में 260 परिवाद, बागोड़ा में 270 एवं भीनमाल में 255 परिवाद प्रस्तुत किए गए जिनके निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया.

जनसुनवाई के दौरान इन लोगों ने रखी बातें

जनसुनवाई के दौरान सायला में सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड़, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, अजीत सिंह, मांगीलाल गर्ग, सायला उप सरपंच प्रकाश मेघवाल, राजेन्द्र दवे सहित विशेष योग्यजन उपस्थित रहे. बागोड़ा जनसुनवाई के दौरान बागोड़ा तहसीलदार पूनम चौधरी, विकास अधिकारी राजेन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, राह सरपंच हनीफ खां, कालेटी सरपंच राणाराम, मदनसिंह, हिंगलाजदान चारण, जयन्तीलाल, रेवाराम व गणेशाराम सहित विशेष योग्यजन उपस्थित रहे.भीनमाल जनसुनवाई के दौरान पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, तहसीलदार रामसिंह राव, विकास अधिकारी चुनाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, आशुराम, भागलसेफ्टा सरपंच तुलसाराम, खीमाराम सहित विशेष योग्यजन उपस्थित रहे.

Trending news