Jodhpur News: राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की प्रेस वार्ता. आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सरकार पर निशान साधते हुए गांधी परिवार के दौरे को लेकर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कटाक्ष किया.
Trending Photos
Jodhpur News: राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जोधपुर में प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कांग्रेस पर जम कर निसाना साधा.
यह भी पढ़े: होम वोटिंग के चौथे दिन वोट डाल बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने दिया मतदान का संदेश
पूरी खबर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज जोधपुर प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी संभाग मीडिया कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा कर पिछले कुछ समय से लगातार कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता, समाजसेवी, शिक्षाविद कांग्रेस छोड़ भाजपा से जुड़ रहे हैं. इस यह साफ-साफ साबित होता है कि इन लोगों को कमल के फूल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी भरोसा है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि BJP वह पार्टी है, जो कहती है वहीं करती है और जो नहीं कहती है वह भी प्रदेश और जनता के हित में करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बोलते हैं कि हमारी सरकार रिपीट हो रही है, लेकिन उनकी सरकार को खुद उनका बेटा ही डिलीट कर रहा है. वह खुद कहता है कि सरकार नहीं आ रही है. ऐसे में जब घर परिवार के लोगों को ही भरोसा नहीं है तो प्रदेश सरकार केवल झूठ की सरकार है. गांधी परिवार प्रदेश के दौरे पर है यह केवल यहां दूरबीन लगाकर जमीनें देख रहे है, ताकि उन्हें हड़प सके.
यह भी पढ़े: जयपुर का 296 वां स्थापना दिवस के अवसर पर साइक्लोथॉन का आयोजन
प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के योजनाओं को दे रही अपना नाम
इस दौरान के केंद्रीय जल शक्ति मंन्त्री गजेंद्र सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए केंद्र की आयुष्मान भारत, उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि इन्ही योजनाओं में नया नामजोड़ कर प्रदेश सरकार अपने नाम से जोड़ने का काम कर रही है, लेकिन इन योजनाओं में पैसा केंद्र सरकार का है.
श्याम खीचड़ और संजय ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
इस दौरान लुणी से कांग्रेस नेता श्याम खीचड़ और संजय ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय जल शक्ति मंन्त्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दोनों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई.
यह भी पढ़े: 296 साल का हुआ जयपुर, पानी की कमी के कारण राजा ने बसाई थी गुलाबी नगरी