CM गहलोत बोले- PM मोदी मन की बात छोड़ें और काम की बात करें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1673853

CM गहलोत बोले- PM मोदी मन की बात छोड़ें और काम की बात करें

PM Modi CM Gehlot Man Ki Baat : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बीकानेर दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीन अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत की नवीन कार्यों का लोकार्पण किया तो वही शहीदों की शहादत को याद करते हुए उनकी मूर्तियों का अनावरण किया. 

CM गहलोत बोले- PM मोदी मन की बात छोड़ें और काम की बात करें

PM Modi CM Gehlot Man Ki Baat : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बीकानेर दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुसाईसर बड़ा में प्रभा ओझा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के भवन व स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण किया.

उसके बाद सीएम गहलोत धीरदेसर चोटिया पहुंचे वहां उन्होंने शहीद नायक राकेश चोटिया की मूर्ति का अनावरण किया. वहीं सोनियासर गोदारण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति का अनावरण कर किसान सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुवे उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. कहा की शिक्षा और स्वस्थ सेवा में राजस्थान की सरकार काम कर रही है. हमने नारा दिया पहला सुख निरोगी काया इसे साकार कर रहे है.

लोगों को मुफ्त इलाज दे रहे है. हमने चिरंजीव योजना का बीमा 25 लाख कर दिया वही दुर्घटना का बीमा 5 लाख से अब दस लाख कर दिया. सबको राहत मिले इसके लिए राइट टू हेल्थ का कानून लागू कर दिया है. महा नरेगा के 100 दिन रोजगार के स्थान राजस्थान में 125 दिन कर दिया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुवे प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है सोशियल सिकोरिटी कानून लागू करे. हमने आम आदमी को राहत देते हुवे घरेलू बिजली के100 यूनिट तो किसानो को 2000 यूनिट फ्री कर दी है. प्रदेश सरकार महिलाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के उद्देश से रक्षा बंधन पर 1 करोड़ 35 लाख महिलाएं को स्मार्ट फोन फ्री इंटरनेट सेवा के साथ दे रहे है. हमारी सरकार ने 5 साल में 103 गर्ल्स कॉलेज खोली.

मन की बात छोड़ो

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुवे कहा की मोदी जी अब मन की बात छोड़ो और काम की बात करो. वहीं पीएम फंड पर सवाल उठाया क्यों बनाया है. साथ ही रिफाइनरी पर बोले पिछली सरकार ने बंद कर दिया जिसके कारण 40 हजार करोड़ के काम को 75 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट बन गया है.

इस दौरे के दौरान सीएम ने गुसाईसर बड़ा व सोनियासर गोदारण की पीसीसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की. वही शहीद के परिवारों से मिल कर उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़, शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, एग्रो बोर्ड चेयरमैन रामेश्वर डूडी सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- 

जमीन में लोट-लोट कर सबके सामने नागिन डांस करने लगी नई भाभी, घरवालों के रोकने से भी न रुकी

खिलौनों की तरह 2 खतरनाक सांपों को उनके बिल से खींच लाई लड़की, Video रूह कंपा देगा

Trending news