मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा, इन विकास योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1723531

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा, इन विकास योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

Jodhpur News: मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर के दौरे पर है. इसी के साथ  कयास है कि सीएम गहलोत  अपने इस दौरे पर जोधपुर के विकास के लिए सौगातों की झड़ी लगा सकते है. जिसमें वह कई बड़े जिलों को विकास के तोहफे दे सकते है. 

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा, इन विकास योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

Jodhpur News: मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत रविवार 4 जून को दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से जोधपुर पहुंचेगे.  एयरपोर्ट से सीधे नव निर्मित राव जोधा मार्ग घोडा घाटी, बालसमंद से किला रोड तक सड़क के निर्माण कार्य का लोकार्पण व अवलोकन करेंगे. इसके बाद  मुख्यमंत्री  शाम 4 बजे डिगाड़ी के सरकारी स्कूलों में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास  लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे.यहां मुख्यमंत्री कुल 104484.41 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम आरयूआईडीपीके जरिए विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा व भोपालगढ़ में  32000.00 लाख की राशि से राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना चतुर्थ चरण जोधपुर के तहत प्रस्तावित सारण नगर वर्षाजल चैनल आरटीओ चैनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर की सड़कों पर दिखा नाग नागिन डांस का जलवा, हवा में उड़कर एक- दूसरे को किया प्यार का इजहार,देखें वीडियो

जोधपुर को मिलेगी ये सौगात
आरयूआईडीपी  के जरिए  विधानसभा क्षेत्र जोधपुर शहर, सूरसागर व लूणी में  32000.00 लाख की राशि से जोधपुर शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना चतुर्थ चरण जोधपुर के तहत भैरव नाला शोभावतों की ढाणी से जोजरी नदी तक आरसीसी वर्षाजल चैनल के निर्माण कार्य , सार्वजनिक निर्माण विभाग पीपीपी द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूणी, सूरसागर, ओसियां, शेरगढ़, लोहावट विधानसभा क्षेत्र में मथानिया-तिवरी-देचू राज्य राजमार्ग-61बी व जोधपुर-तिंवरी राज्य राजमार्ग-95 के विकास व उन्नयनीकरण कार्य  राशि 42782 लाख के कार्यो का शिलान्यास करेंगे. 

 इसके साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के जरिए सरदारपुरा, जोधपुर शहर एवं सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में  22612 लाख की लागत से पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना आरडीएसएस कार्य, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा) द्वारा विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ में राशि रुपये 3000 लाख की राशि से नवीन जनजाति आवासीय विद्यालय जोधपुर, जेडीए के विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  1414.81 लाख की राशि से मौलाना अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय में सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स एण्ड रिसर्च के निर्माण कार्य, जेडीए  विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में  203.58 लाख की राशि से रातानाड़ा स्थित गणेश मन्दिर परिसर के नवीनीकरण व विस्तार कार्य की सौगात दी जा सकती है.
सरदारपुरा को मिलेगा ये तोहफा
 विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में  145.36 लाख की राशि से पाबुपुरा में आन्तरिक सड़क के निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में  118.80 लाख की राशि से धायलां की ढाणी से बीरबल विश्नोई के खेत होते हुए खातियासनी तक सड़क के निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में  118.08 लाख की राशि से ज्योतिबा फुले लाइब्रेरी, डीआईपीआर कार्यालय, जोधपुर का निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में  80.00 लाख की राशि से नगर-निगम (दक्षिण) में स्थित रूपनगर एवं वार्ड संख्या 79 की विभिन्न गलियों में सीसी सड़क निर्माण कार्य को मिल सकता है तोहफा.

बिलाड़ा के लिए ये हुआ तय

विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में  62.10 लाख की राशि से गोदारा मार्केट से बाईपास होते हुए खारे पानी का कुंआ, जालेली फौजदार तक सड़क निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  42.02 लाख की राशि से मसूरिया बाबा रामदेव सड़क के दोनों तरफ इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य, विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में राशि रुपये 19.44 लाख की राशि से पाल रोड स्थित साई मन्दिर से जानकी नगर तक सड़क रिकारपेट का कार्य.
 
 सूरसागर को होगी विकास की इतनी राशि
विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  8.76 लाख की राशि से वार्ड संख्या 12 में रामदेव नगर की शेष रही सड़कां के निर्माण का कार्य, विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  18.06 लाख की राशि से वार्ड संख्या 13 में बिडला स्कूल रोड, हरिनगर में सड़क रिकारपेट का कार्य, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 108.85 की राशि से वार्ड संख्या-70 नगर निगम उत्तर में माता का थान से डोल स्कूल तक सीसी सड़क निर्माण, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 107.15 लाख की राशि से वार्ड संख्या -70 में नगर-निगम(उत्तर) में बापूनगर के आन्तरिक सड़कों व अन्य सड़कों पर सीसी सड़क निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 90.85 लाख की राशि से वार्ड संख्या -70 में नगर-निगम(उत्तर) में मन्दिर वाला बेरा एवं अन्य सीसी सड़कों का निर्माण कार्य.

 विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 41 लाख की लागत से वार्ड संख्या -75 में नगर-निगम(उत्तर) में सड़कों का निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 159.55 लाख की लागत से वार्ड संख्या -58 में नगर-निगम(उत्तर) में मानसागर पश्चिम पाल एवं वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज लाईन बिछाने व सीसी निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 68.57 की लाख की लागत से उज्जीर नगर, नारायणसागर सुरपुरा बांध के पीछे के क्षेत्रों में सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य.  

सरदारपुरा में वार्ड वाइज सोगात की सूची
विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 58.70 लाख की लागत से वार्ड संख्या 47 में नगर निगम उत्तर के धर्मनारायण का हत्था एवं आस-पास की गलियों में सीवरेज व सड़क निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 32.72 लाख की लागत से वार्ड संख्या 57 में नगर निगम उत्तर के जगजीवनराम कॉलोनी एवं महामन्दिर क्षेत्र की गलियों में सीवरेज लाईन व सड़क निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 20.40 लाख की लागत से वार्ड संख्या 66 में नगर निगम उत्तर के सिकन्दर भाई के मकान नाडी चौक से कुम्हारों की गली मदेरणा कॉलोनी में सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य  को मिलेगी मुहर.

सूरसागर के  लिए और भी
साथ ही नगर-निगम(उत्तर)  के जरिए विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में राशि रुपये 39.30 लाख की राशि से बेलदार बस्ती वार्ड संख्या-2 में नाला निर्माण कार्य,.नगर-निगम(उत्तर) के जरिए विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  69.17 लाख की राशि से सोढों की ढाणी वार्ड संख्या-2 में नाला निर्माण कार्य, नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  199.00 लाख की राशि से धर्मावतों का बास, सिंगियों की गली, वार्ड संख्या-5 में नाला निर्माण कार्य,.नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में र 49.93 लाख की राशि से नगर निगम रोशनी शाखा कार्यालय से सुखराम नगर सेक्टर-डी तक एवं राजबाग मेघवाल बस्ती न्योरां से सुखराम नगर सेक्टर-डी तक एवं राजबाग मेन रोड सुखराम नगर सेक्टर ए से जानवरों का हॉस्पिटल तक नाला निर्माण कार्य ,नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  49.45 लाख की राशि से गन शहिदा मस्जिद के पास वार्ड संख्या-7 में नाला मरम्मत कार्य, नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 30.60 लाख की राशि से ढब्बू बस्ती वार्ड संख्या-18 में नाला कवरिंग के कार्य का शिलान्यास करेंगे. .नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  30.90 लाख की राशि से वार्ड संख्या-19 के चांदपोल में नाला मरम्मत व नाला निर्माण कार्य,.नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  122.84 लाख की राशि से आखलिया से बॉम्बे मोटर तक नाला निर्माण कार्य .

नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  76.32 लाख की राशि से महालक्ष्मी स्कूल से आगे प्रताप नगर मुख्य सड़क तक नाला पाइप तथा नाला रिप्लेसमेंट कार्य व रामदेव मंदिर के पीछे शेरावाली माता मंदिर तक नाला निर्माण कार्य ,नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में  92.36 लाख की राशि से नेशनल हैण्डलूम के निकट राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या-125 जोधपुर एसबीआई से अरोड़ा नमकीन तक नाला सफाई व मरम्मत कार्य,नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में  89.04 लाख की राशि से माता का थान सूर्या फर्नीचर से सारण नगर आरओबी तक नाला मरम्मत कार्य,नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में  16.59 लाख की राशि से ब्रज बावड़ी लालसागर में नाला निर्माण कार्य,.नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में  31.50 लाख की राशि से रसाला ब्रिज के नीचे स्थित नाला कवरिंग कार्य, नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में  24 लाख की राशि से राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के पास पहाड़गंज नाला मरम्मत कार्य.

नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में  78.74 लाख की राशि से नागौर रोड़ स्टोन पार्क के पास नाला रिपेयर व कवर करने के कार्य के साथ ही राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा(जोधपुर) में  280.00 लाख की राशि से राजकीय विमुक्त, घुमंतू व अर्धघुमंतू कॉलेज स्तरीय बालिका छात्रावास (क्षमता-50) जोधपुर का कार्य  का शिलान्यास करेंगे. इस तरह  सीएम  कुल 104484.41 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास डिगाडी स्कूल से ही करेंगे. इसी दौरान  कुल 9167.57 लाख की लागत के 16 विभिन्न विकास एवं विस्तार कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

यह भी पढ़ेंः बेगू में बानोड़ा बालाजी के शक्ति महायज्ञ में ओम बिरला हुए शामिल, मांगी देश की खुशहाली की कामना

Trending news