मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1641952

मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ न्यूज: मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. साथ ही आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की.

 

मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

Pratapgarh: उदयपुर के मावली में विगत दिनों एक आदिवासी मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर आज प्रतापगढ़ में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में मोर्चा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई है.

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के संयोजक बालूलाल भील ने बताया कि विगत दिनों उदयपुर के मावली में एक 8 वर्षीय मासूम आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई.

मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना से पूरे समाज में आक्रोश है .आरोपी कमलेश राजपूत के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर आज प्रतापगढ़ में मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया .नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करते उसे फांसी की सजा दिलाई जाए साथ ही प्रशासन और पुलिस इस तरह की घटनाओं पर पाबंदी लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम करें. 

वारदात में शामिल आरोपी के परिजनों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाएं. ज्ञापन में मृतका के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है.

ये भी पढ़ें-

उदयपुर में तैयार हो रही ये खास टेक्नोलॉजी, भारत-चीन सीमा पर पैंगोंग लेक के पास होगी तैनाती

झालावाड़ में बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर शिक्षक की निर्मम हत्या

Trending news