Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ में कुछ दिन पहले प्रसिद्ध कवि और शिक्षक शिवचरण सेन की बदमाशों ने हत्या कर दी थी, जिसको लेकर आज आक्रोशित शिक्षक संघ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
Trending Photos
Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के गिरधरपुरा के समीप प्रसिद्ध कवि और शिक्षक शिवचरण सेन की अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना को लेकर सेन समाज और शिक्षक संघ में भारी आक्रोश है. घटना के 3 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. ऐसे में आक्रोशित शिक्षक संघ ने झालावाड़ जिले के मनोहरथाना अकलेरा, बकानी, भवानीमंडी तथा झालरापाटन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
घटनाक्रम को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय तथा समग्र शिक्षक संघ सहित शिक्षकों से जुड़े सभी संगठनों के प्रति पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नाराजगी जताते हुए झालावाड़ मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षक शिवचरण सेन के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
इस दौरान शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने झालावार पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी. ज्ञापन देने पहुंची महिला शिक्षिकाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अंचल में स्थित विद्यालयों में अकेले आने-जाने में भी अब उन्हें दहशत महसूस हो रही है.
जिस दरिंदगी के साथ शिक्षक शिवचरण सेन की हत्या की गई, उसे लेकर हर कोई आहत है. ना केवल एक शिक्षक बल्कि साहित्य जगत ने भी एक प्रसिद्ध कवि को खोया है. इस दौरान समग्र शिक्षक संघ के पदाधिकारी यशवीर सिंह चौहान ने झालावाड़ एसपी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा शिक्षक संघ उग्र आंदोलन पर मजबूर हो जाएगा.
इधर पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ चिरंजीलाल मीणा ने कहा कि घटनाक्रम के बाद से ही उनके नेतृत्व में डीएसपी बृजमोहन मीणा तथा क्षेत्र के अन्य थाना अधिकारियों सहित गिरधरपुरा गांव में कैंप लगाया गया है. ग्रामीणों विद्यालय स्टाफ और छात्रों सहित परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल कार्ड ऑफिस कोर्ट द्वारा भी मुआयना किया गया है और मोबाइल लोकेशन स्कोर भी ट्रेस किया जा रहा है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ेंः आसपुर में एक हजार रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः इस महिला IAS ने दो-चार मुलाकात के बाद टीवी एक्टर से कर ली शादी, पढ़ें लव स्टोरी