Nathdwara: दो मकानों गिरी दीवार, इलाके में लोगों की भीड़ जमा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1288529

Nathdwara: दो मकानों गिरी दीवार, इलाके में लोगों की भीड़ जमा

दीवार गिरने का कारण बारिश का पानी बताया जा रहा है. बारिश के पानी के चलते दीवार में पानी धीरे धीरे जाता रहा और दीवार कच्ची हो गई. 

Nathdwara: दो मकानों गिरी दीवार, इलाके में लोगों की भीड़ जमा

Nathdwara: राजसमंद के नाथद्वारा विधानसभा में स्थित रेलमगरा क्षेत्र में अचानक दो मकानों की दीवार गिर गई. जिसके चलते इलाके में हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई.बता दें कि यह पूरा मामला रेलमगरा के आंजना गांव का है. जहां पर एक दीवार मकान पर गिरी और मकान की छत नीचे जा गिरी. जिसके चलते मकान में रखा पूरा सामान नष्ट हो गया.

जानकारी के अनुसार दीवार गिरने का कारण बारिश का पानी बताया जा रहा है. बारिश के पानी के चलते दीवार में पानी धीरे धीरे जाता रहा और दीवार कच्ची हो गई. जिसके चलते यह दीवार गिर गई. जिस वक्त मकान की छत गिरी थी उस वक्त परिवार के सदस्य बाहर की तरफ थे. जिसके चलते उनकी जान बच गई और बड़ा हादसा होते होते टल गया.

बता दें कि जिनके मकानों की छत गिरी है उन मकान मालिकों का नाम मिठालाल गर्ग और ओम प्रकाश गर्ग बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है.

Reporter- Devendra Sharma

ये भी पढ़ें- अमरनाथ के नाम से विख्यात है राजस्थान का ये मंदिर, दर्शन करने से होती है हर मनोकामना पूरी!

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news