नाथद्वारा: सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन, 100 से ज्यादा जोड़े एक साथ लेंगे फेरे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394139

नाथद्वारा: सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन, 100 से ज्यादा जोड़े एक साथ लेंगे फेरे

नाथद्वारा में बड़े स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस विवाह सम्मेलन में गरीब परिवार की मदद हो सके इसके लिए 100 से ज्यादा जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 

नाथद्वारा: सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन, 100 से ज्यादा जोड़े एक साथ लेंगे फेरे

Nathdwara: राजसमंद के नाथद्वारा में बड़े स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस विवाह सम्मेलन में गरीब परिवार की मदद हो सके इसके लिए 100 से ज्यादा जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 

बता दें कि यह सामूहिक विवाह सम्मेलन रेलमगरा स्थित मातृकुंडिया में होगा, जिसको लेकर वैष्णव समाज ने तैयारी पूर्ण कर ली है, तो वहीं अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गोपाल वैष्णव राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा दौरे पर रहे. 

इस दौरान उन्होंने अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र वैष्णव, प्रदेशध्यक्ष भुनेश वैष्णव सहित अन्य गणमान्यों से चर्चा की. इस बैठक में वैष्णव ने समाज को शिक्षा, चिकित्सा, समाजिक कार्य सहित अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही. समाज के लोगों से मुलाकात के बाद अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गोपाल वैष्णव मीडिया से रूबरू हुए. 

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद द्वारा 28 नवंबर 2022 को मातृकुंडिया में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के 100 से ज्यादा जोड़ों का विवाह करवाया जाएगा. इस सम्मेलन का मुख्य उदेश्य समाज के युवकों-युवतियों का विवाह हो और गरीब परिवार का कम खर्चे में काम हो सके. 

इस विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर नाथद्वारा दौरे पर आया हूं और पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की है. चर्चा के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में उत्साह है और इस सराहनीय कार्य की सराहना की जा रही है. वैष्णव ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजस्थान से ही लगभग 20 हजार से ज्यादा समाज के लोग आएंगे. 

यह भी पढ़ेंः 

निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल

निकाह के बाद महरीन काजी ने शेयर की पहली तस्वीर, लोग बोले- उफ्फ्फ्फ..कयामत ढा रही हो

Trending news