Sriganganagar: श्री बालाजी की बल्ली पूजन के बाद स्थापना, रामलीला की तैयारियां तेज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1347277

Sriganganagar: श्री बालाजी की बल्ली पूजन के बाद स्थापना, रामलीला की तैयारियां तेज

रविवार को गोपी राम गोयल बगीची में श्री बालाजी महाराज की बल्ली पूजन कर स्थापना की गई है. इसके साथ ही अब श्री रामलीला की तैयारियां शुरू हो गई है. बल्ली पूजन के लिए ध्वजा यात्रा श्री अरोड़ वंश सनातन धर्म मंदिर नजदीक बीरबल चौक से शुरू हुई.

Sriganganagar: श्री बालाजी की बल्ली पूजन के बाद स्थापना,  रामलीला की तैयारियां तेज

Sriganganagar: श्री रामलीला सेवा समिति की ओर से रविवार को गोपी राम गोयल बगीची में श्री बालाजी महाराज की बल्ली पूजन कर स्थापना की गई है. इसके साथ ही अब श्री रामलीला की तैयारियां शुरू हो गई है. बल्ली पूजन के लिए ध्वजा यात्रा श्री अरोड़ वंश सनातन धर्म मंदिर नजदीक बीरबल चौक से शुरू हुई. श्री अरोड़वंश सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट अंकुर मिगलानी और उनकी कार्यकारिणी की ओर से मंदिर में ध्वजा लेने पहुंची श्री रामलीला सेवा समिति का स्वागत किया गया. बल्ली का पूजन अध्यक्ष कृष्ण गुनेजा, संस्थापक बाबू केवल कृष्ण मल्होत्रा, सचिव पवन वधवा, कोषाध्यक्ष संजय गोयल, संदीप अनेजा, आशीष अरोड़ा, सुधीर गोयल आदि द्वारा करवाया गया.

यह भी पढ़ें- स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए

बग्गी पर सवार हनुमान जी के रूप में रवि सोनी ध्वजा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री गोपी राम गोयल बगीची में पहुंची. रास्ते में पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर और नगर सभापति करुणा चांडक के परिवार द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया. श्री गोपी राम गोयल बगीची में हर साल श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा हाईटेक रामलीला की जाती है. समिति सचिव पवन वधवा ने बताया इस बार की हाईटेक रामलीला में लक्ष्मण मेघनाथ का हवा में होने वाला युद्ध और ताड़का वध सीन में पूरी बगीची में जगह-जगह ताड़का के होने का एहसास प्रमुख रहेंगे. हाईटेक रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों का जमावड़ा लगा रहता है. रामलीला में हाईटेक तकनीक अपनाने के लिए यह रामलीला अपने आप में खास बनी रहती है. बल्ली पूजन के इस कार्यक्रम में अमरनाथ शंभू, जी पी सिंह, संजय बजाज, दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश ग्रोवर, हरीश चुग, महेश सारस्वत, नरेश बोस, दिनेश शर्मा, निखिल गोयल मौजूद थे.

Reporter- Kuldeep Goyal

श्री-गंगानगर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- दोस्ती में दगाबाजी: दोस्त के संपर्क में रहने से हो रही थी तड़प, फिर गुस्से में लड़की बनी हत्यारन

 

Trending news