Rajasthan live News : नीट-2024 की परीक्षा आज,24 लाख से ज्यादा छात्र लेंगे भाग,पढ़ें बढ़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2234890

Rajasthan live News : नीट-2024 की परीक्षा आज,24 लाख से ज्यादा छात्र लेंगे भाग,पढ़ें बढ़ी खबरें

Rajasthan live News, 5 May 2024: इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने की हलचल पर पूर्व CM अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. पढ़िए राजस्थान की लाइव खबरें.

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 5 May 2024: इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने की हलचल पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा - गरीब और मध्यम आयवर्ग के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किए थे यदि इन स्कूलों में सुधार की आवश्यकता थी तो वर्तमान सरकार इसमें आवश्यक सुधार करती.  Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें..

 

05 May 2024
14:15 PM

जोधपुर के विभिन्न सेंट्ररो पर दो बजते ही एग्जाम हुआ शुरू शाम 5:20 पर एग्जाम होगा समाप्त , कड़ी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया पुलिस जाप्ता, पेपर लीक के बाद हर एग्जाम में अब दिख रही है सख्ती.

12:09 PM
11:02 AM

Breaking News:
शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा, 26 अप्रैल को मतदान के दौरान बीएसएफ जवान को धमकाने का मामला, बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने दर्ज कराया मुकदमा, जोधपुर ग्रामीण के चामू थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, जवान को धमकाने व अभद्रता करने का आरोप, पिछले दिनों विधायक ने सार्वजनिक रूप से इस मामले में मांगी थी माफी.

10:04 AM

Breaking News:
आज से हीटवेव का अलर्ट,चिकित्सा विभाग ने इसको लेकर जारी किए निर्देश, सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए निर्देश, अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश.

09:17 AM

Neet 2024--
नागौर जिला मुख्यालय पर पहली बार चार केंद्रो पर होगी नीट परीक्षा, दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगें साथ ही प्रत्येक कक्षा में सीसीटीवी से होगी निगरानी, चार परीक्षा केंद्रों पर 1592 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

09:04 AM

नीट-2024 की परीक्षा आज

2.10 लाख सीटों के लिए 24 लाख से ज्यादा छात्र है पंजीकृत, आज दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा, जयपुर में करीब 70 हजार छात्र देंगे परीक्षा, एनटीए द्वारा किया जा रहा परीक्षा का आयोजन, परीक्षा केंद्र पर 11 बजे से शुरु होगा प्रवेश, 1.30 बजे बाद किसी सूरत में नही मिलेगा छात्र को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश.

08:46 AM

Breaking News:
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट I5-762 हुई अत्यधिक लेट. जयपुर से मुंबई की फ्लाइट हुई अत्यधिक लेट. जयपुर से सुबह 9:30 बजे फ्लाइट होती है मुंबई रवाना. आज दोपहर 1:45 बजे तक मुंबई जाने की संभावना.

07:42 AM

Breaking News:
घूसखोर RAS सुरेश अहीर निलंबित. शराब गोदाम की लोकेशन पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत. ACB ने 3 लाख की घूस लेते किया था गिरफ्तार.  राज्य सरकार ने सुरे कुमार अहीर को किया सस्पेंड. अहीर अलवर में जिला आबकारी अधिकारी पद पर तैनात थे.  ACB ने 2 मई को अलवर में सरकारी निवास पर की थी  ट्रैप की कार्रवाई. जेल में 48 घंटे से ज्यादा का वक्त होने पर किया गया निलंबित.

07:40 AM

Lok Sabha Chunav 2024:
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज दिल्ली प्रवास दौरे पर, पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में वोट की करेगी अपील,  नारी सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी दीया कुमारी, आज 11:00 बजे दिल्ली के आनंद विहार में संवाद कार्यक्रम आयोजित.

07:39 AM

Breaking News:

जयपुर 'वेड इन इंडिया'एक्सपो और जीआईटीबी का उद्घाटन आज,  होटल रामबाग पैलेस में सुबह 10 बजे उद्घाटन कार्यक्रम, शाम 7 बजे से द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का उद्घाटन कार्यक्रम, जीआईटीबी के 13वें संस्करण का उद्घाटन.

 

Trending news