स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की योगी सरकार और गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मध्य तल्खी बढ़ गई है.
Trending Photos
बलिया (यूपी): स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की योगी सरकार और गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मध्य तल्खी बढ़ गई है. योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर अनेक गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर जमकर हमला बोला. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बिल्थरा रोड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए होमगार्ड मंत्री अनिल राजभर ने अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर तीखे हमले किए.
उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष पर कृतघ्न व एहसान फरामोश होने का आरोप लगाया. भाजपा ने ही पिछले विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश को आठ सीटें देकर उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया और मंत्री बनाया.
GST और नोटबंदी का बदला लेगी जनता : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में ओमप्रकाश राजभर मोदी जी को ताकत देने, भाजपा का हिम्मत बढ़ाने व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हौसला बढ़ाने के बजाय अपना उम्मीदवार लड़ा रहे हैं. मोदी व अमित शाह की मेहरबानी से वह विधायक और मंत्री बने. लेकिन वह इसका एहसान नहीं मानते. भाजपा के प्रति कृतज्ञ होने के बजाय कृतघ्न हो गए व भाजपा का एहसान मानने के बजाय एहसान फरामोश हो गए.
यूपी : तीन चरणों में होंगे निकाय चुनाव, एक दिसंबर को आएंगे नतीजे
निकाय चुनाव तीन चरणों में 22, 26 और 29 नवंबर को आयोजित होंगे. चुनाव के नतीजे 1 दिसंबर को आएंगे. इन चुनावों में कुल 3.32 करोड़ मतदाता वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए 36,289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं. 22 नवंबर को पहले चरण के मतदान के तहत कुल 25 जिलों के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायत में मतदान होंगे.
वहीं, दूसरे चरण के तहत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायत के मतदान होंगे. इसके अलावा तीसरे चरण के तहत 26 जिलों के 5 नगर निगमों,76 नगर पालिका और 152 नगर पंचायत में चुनाव होंगे.