#IndiaKaDNA : 'देश अब नया प्रधानमंत्री चाहता है'- अखिलेश यादव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand411299

#IndiaKaDNA : 'देश अब नया प्रधानमंत्री चाहता है'- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री बनने की सूची में नहीं हूं, लेकिन मैं उस प्रदेश से हूं, जहां से सूची बनेगी'.

'INDIA का DNA 2019 कॉन्क्लेव' में जी न्‍यूज के संपादक सुधीर चौधरी से बातचीत करते अखिलेश यादव...

नई दिल्‍ली : ZEE NEWS की खास पेशकश 'INDIA का DNA 2019 कॉन्क्लेव' में शिरकत करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने जी न्‍यूज के संपादक सुधीर चौधरी से बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह तय होगा कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उन्‍होंने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री बनने की सूची में नहीं हूं, लेकिन मैं उस प्रदेश से हूं, जहां से सूची बनेगी'.

अखिलेश यादव द्वारा कही गईं प्रमुख बातें...

-जो जितना ज्‍यादा विजिबल होगा, उसका भाव उतना ज्‍यादा होगा.
-दिखेंगे ही नहीं तो हमारा भाव क्‍या लगेगा.
-ये बात हम 2012 से सीख गए थे.
-समाजवादी सरकार होती तो कानपुर में मेट्रो बन जाती.
-योगी जी उद्घाटन का ही उद्घाटन करते हैं.
-अभी तक तो यही होता आया है कि यूपी से ही कोई प्रधानमंत्री बनता आया है.
-हम तो यही चाहते हैं कि कोई नया प्रधानमंत्री बने.
-अभी नहीं कह सकते कौन प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन चुनावी नतीजों के बाद ये तय होगा कि देश का पीएम कौन बनेगा.
-राहुल गांधी, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, 
-देश की पसंद हमारी पसंद बन जाएगी और देश को क्‍या मिला देश इसका आंकलन करेगा.
-रुपया काला-सफेद नहीं होता, लेनदेन काला-सफेद होता है.
-क्‍या नोटंबदी से काला धन रूका?
-मैं प्रधानमंत्री बनने की सूची में नहीं हूं, लेकिन मैं उस प्रदेश से हूं, जहां से सूची बनेगी.
-मैं इतना बड़ा सपना नहीं देखता कि देश का प्रधानमंत्री बन जाऊं.
-पीएम बनने का सपना देखना खराब नहीं है, लेकिन कांग्रेस को उसके लिए उतनी मेहनत भी करने पड़ेगी.
-अगर हम सीटें ला रहे हैं, तो प्रधानमंत्री हम लोग ही तय करेंगे.
-राजनीति में कोई सीनियर-जूनियर नहीं होता.
-आपका देश और कश्‍मीर को संभालने का तरीका फेल हो गया.
-जिस दिन प्रधानमंत्री का नाम आएगा, गठबंधन और पक्‍का हो जाएगा.
-योगी जी का आशीर्वाद हम पर बना रहे, तभी हम जीतेंगे.
-शिक्षा मित्र बनाए किसी ने, मदद हमने की, लेकिन उनके साथ क्‍या हुआ, सभी ने देखा?
-शिक्षा मित्र, रोजगार सेवक आज भी आंदोलन कर रहे हैं.
-नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री कितने नंबर देंगे, इस सवाल पर अखिलेश ने कहा, यूपी से हैं, लेकिन यूपी को मिला कुछ नहीं.
-हम तो चाहते थे कि बुलेट ट्रेन हमें भी मिलती.
-विपक्ष की जिम्‍मेदारी है कि मुद्दों पर बहस हो.
-आज बैंकों की बुरी हालत है. क्‍या वो इंडस्‍ट्री को लोन देने की हालत में हैं?
-अगर आज चुनाव हो जाएं तो हमसे ज्‍यादा खुश कोई नहीं होगा.
-अगर बीजेपी वाला फॉर्मूले पर राज्‍य और केंद्र का एक साथ चुनाव हो जाए तो हमसे ज्‍यादा और कोई खुश नहीं होगा.
-हम समाजवादी लोग हैं, हम अच्‍छी तरह जानते हैं कि शून्‍य कहां लगाना है.
-हम मध्‍यप्रदेश में किसी को साथ लेकर चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगे, क्‍योंकि इससे परिणाम अच्‍छे आएंगे.
-लोकसभा चुनावों में क्‍या होगा, ये अभी नहीं बताऊंगा.
-हम पीछे मुड़कर नहीं देखते, क्‍योंकि उस वक्‍त वही बेहतर था, लेकिन हमें ये नहीं था कि लोगों को जात और धर्म के आधार पर बीजेपी अलग-अलग कर देगी.
-एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद मुलायम सिंह यादव द्वारा पीएम मोदी के कान में कुछ कहे जाने की चर्चित तस्‍वीर पर सवाल पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, नेताजी ने ये नहीं कहा होगा, उस वक्‍त हमारा और नेताजी का थोड़ा झगड़ा चल रहा था, लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि उन्‍होंने ये नहीं कहा होगा.
-अभी तक उत्‍तर प्रदेश की सरकार शिलान्‍यास का शिलान्‍यास और उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है.
-बीजेपी वाले प्रचार में बहुत आगे हैं, लेकिन हम समाजवादी काम में बहुत आगे हैं.
-2019 के चुनाव में जनता बीजेपी के कामकाज का हिसाब-किताब करेगी.
-देश नया प्रधानमंत्री चाहता है. अब नया प्रधानमंत्री कौन होगा, ये जनता तय करेगी.
ये न्‍याय का चुनाव होगा.

Trending news