#IndiaKaDNA:मैं PM की रेस में नहीं, लेकिन उस प्रदेश से हूं जहां सूची बनेगी- अखिलेश
Advertisement
trendingNow1411277

#IndiaKaDNA:मैं PM की रेस में नहीं, लेकिन उस प्रदेश से हूं जहां सूची बनेगी- अखिलेश

इस बार पीएम मोदी के चुनावी रथ को लेकर यूपी में क्‍या सपा, बसपा और कांग्रेस एक साथ एक मंच पर आ पाएंगे?

#IndiaKaDNA:मैं PM की रेस में नहीं, लेकिन उस प्रदेश से हूं जहां सूची बनेगी- अखिलेश

नई दिल्‍ली:अखिलेश यादव ने जी न्‍यूज के INDIA का DNA 2019 कॉन्क्लेव में बोलते हुए कहा कि 2017 के चुनाव में उनसे चूक यह हुई कि दरअसल वह सोचते थे‍ कि सड़क, मेट्रो के नाम यानी काम के आधार पर वोट मिले लेकिन बीजेपी ने जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर वोट मांगे. उसका फॉर्मूला सफल हुआ. इसके साथ ही जी न्‍यूज के संपादक सुधीर चौधरी ने पूछा कि सियासत को यदि शेयर बाजार के हिसाब से देखा जाए तो आजकल विपक्षी महागठबंधन की धुरी के रूप में आप ही दिख रहे हैं. उसका उदाहरण उन्‍होंने देते हुए कहा कि कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह में आप को ही सबसे ज्‍यादा भाव मिल रहा था. इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह भी बीजेपी से ही सीखा है कि जो दिखता है, वही बिकता है.

  1. अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्‍ली की सत्‍ता का रास्‍ता यूपी से होकर गुजरता है
  2. बीएसपी के साथ गठबंधन के मसले पर कहा कि अभी सीटों का फॉर्मूला तय नहीं है
  3. बीएसपी के साथ गठबंधन को सामाजिक न्‍याय की लड़ाई करार दिया

कौन बनेगा PM?
2019 के चुनाव को मद्देनजर सपा की भूमिका पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्‍ली की सत्‍ता का रास्‍ता यूपी से होकर गुजरता है. लिहाजा जिसको भी प्रधानमंत्री बनना होगा, उसको यूपी में आना ही होगा. जब उनसे पूछा गया कि आप भी विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री की रेस में हैं तो उन्‍होंने कहा कि मैं पीएम की रेस में नहीं हूं लेकिन उस प्रदेश से हूं जहां ये सूची बनेगी.

#IndiaKaDNA : 'योगी जी का आशीर्वाद हम पर बना रहे, तभी हम जीतेंगे'- अखिलेश

कश्‍मीर का सवाल
जम्‍मू-कश्‍मीर में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन टूटने के सवाल पर उन्‍होंने कहा‍ कि इसमें बीजेपी की जरूर कोई रणनीति है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि गठबंधन पहले से ही बेमेल था, लेकिन फिर भी इसे किया गया और अब उसको अपनी सुविधा के लिहाज से तोड़ दिया. लिहाजा इसमें किसी न किसी प्रकार की बीजेपी की रणनीति जरूर है क्‍योंकि 2019 का चुनाव सामने है.

सामाजिक न्‍याय बनाम राष्‍ट्रवाद
जब उनसे सुधीर चौधरी ने पूछा कि जिस तरह सपा और बसपा एक साथ आए तो उसी तर्ज पर ही तो पीडीपी-बीजेपी गठबंधन बना था. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन दरअसल सामाजिक न्‍याय की लड़ाई है और बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का आधार राष्‍ट्रवाद पर टिका था. लिहाजा आपको सामाजिक न्‍याय और राष्‍ट्रवाद के नैरेटिव को समझना चाहिए.

#IndiaKaDNA: BJP के चक्रव्‍यूह को क्‍या भेद पाएंगे महागठबंधन के महारथी?

बीएसपी से नाता
बीएसपी के साथ गठबंधन के मसले पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सामाजिक न्‍याय का गठबंधन है. जब यह पूछा गया कि इसमें सीटों का फॉर्मूला क्‍या होगा तो उन्‍होंने कहा कि वह अभी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे. इसमें बीजेपी के साथ जूनियर-सीनियर पार्टनरशिप के नाम पर अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति में कोई जूनियर और सीनियर नहीं होता. बस राजनेता सीनियर या जूनियर होते हैं.

'यदि आज चुनाव हो जाएं तो'
अखिलेश यादव ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यदि आज चुनाव हो जाएं तो सपा से ज्‍यादा खुश कोई नहीं होगा और लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ हो जाएं तो हमें सबसे ज्‍यादा खुशी होगी.

fallback

'INDIA का DNA 2019 कॉन्क्लेव' का शेड्यूल
1.45 to 2.30 pm
तेजस्वी यादव   
महागठबंधन के महारथी ?
 
2.30 to 3pm
मुख्तार अब्बास नकवी   
जिसके साथ मुस्लिम राज़ी 2019 में उसका राज ?
 
3to 3.50 pm
इनाम उल नबी, शबनल लोन, सुधांशु त्रिवेदी, डीपी सिंह, शकील अहमद  
कश्मीर में राजधर्म से बड़ा राष्ट्रधर्म
 
4 to 4.20 pm
प्रकाश जावड़ेकर  
महागठबंधन से कैसे लड़ेगे मोदी ?
 
4.20 to 4.55 pm
राज्यवर्धन राठौर/किरण रिजिजू   
बीजेपी की फिटनेस पॉलिटिक्स  
 
5 to 5.30 PM
राम माधव   
कश्मीर पर मोदी का ‘राम’बाण
 
5.30 to 6.35PM
पैनल डिस्कशन
नुपूर शर्मा, संबित पात्रा, राकेश सिन्हा, ज़फर सरेशवाला / रागिनी नायक, मीम अफज़ल, सायरा शाह हलीम, संजना
 
6.40 to 6.55pm
मनोज तिवारी
 
7 to 7.45 pm
रणदीप सुरजेवाला, राज बब्बर
2019 में कांग्रेस करेगी कमबैक ?
 
8 to 8.45pm
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news