NIRF Top 10 University: देश के टॉप 10 संस्थानों में छा गया यूपी, BHU वाराणसी, AMU अलीगढ़ ने झंडा गाड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2380347

NIRF Top 10 University: देश के टॉप 10 संस्थानों में छा गया यूपी, BHU वाराणसी, AMU अलीगढ़ ने झंडा गाड़ा

NIRF India Ranking 2024: ओवरऑल कैटिगरी में 2019 से लेकर 2023 लागातार IIT मद्रास टॉप पर रहा है. देखिए इस बार की लिस्ट में किन किन संस्थानों को शामिल किया गया गया है.

nirf university ranking 2024

NIRF Ranking 2024: NIRF Top 10 University: देश के टॉप 10 संस्थानों में उत्तर प्रदेश पूरी तरह से छा गया. बीएचयू से लेकर एएमयू ने देश के टॉप 10 संस्थानों में अपनी जगह बनाते हुए प्रदेश के नाम का झंडा गाड़ा. हालांकि, भारत में कौन सी यूनिवर्सिटी व कॉलेज नंबर 1 पर है इसकी जानकारी सामने आ गई है जिसमें आईआईटी मद्रास नंबर एक पाकर टॉप पर है. आईआईटी, आईआईएम, यूनिवर्सिटीज समेत भारत के टॉप शिक्षा संस्थानों की सूची (NIRF Ranking 2024) जारी कर दी गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की सूची निकाली है. 

आईआईटी, आईआईएम, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के साथ ही देश के अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों की ‘इंडिया रैंकिंग 2024’ nirfindia.org पर देखी जा सकती है. साल 2019 से 2023 तक IIT मद्रास ओवरऑल कैटेगरी में टॉप पर लगातार बना हुआ है. NIRF रैंकिंग 2024 अलग-अलग कैटेगरी के मुताबिक रिलीज की गई है. इसमें ओवरऑल के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल के अलावा लॉ, आर्ट्स, कॉमर्स, मैनेजमेंट समेत कई अन्य कैटेगरी में यूनिवर्सिटी/ कॉलेजों को रैंक किया गया है.

तीन नई कैटेगरी 
प्रधान राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की लिस्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र ने जारी की है. जिसके मुताबिक IIT मद्रास ने नंबर 1 संस्थान प्राप्त किया है. आईआईएससी बेंगलुरु ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का खिताब जीता. एनआईआरएफ में 10,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. वहीं तीन नई कैटेगरी भी प्रस्तुत की गई है. इनमें मुक्त विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय के साथ ही राज्य वित्त पोषित सरकारी विश्वविद्यालय को भी शामिल किया गया है.

आइए देखें पूरी लिस्ट 

आईआईटी मद्रास टॉप पर
पिछले कई सालों की तरह आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग संस्थानों में इस साल भी टॉप पर है. इसे सभी पैमानों पर केंद्र सरकार ने खरा मानते हुए रैंक 1 पर रखा है. प्लेसमेंट रिकॉर्ड की बात करें तो आईआईटी मद्रास इस मामले में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. NIRF की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org 2024 पर सभी कैटेगरी की रैंकिंग आ गई है.

Top 10 Universities India: देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय
देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं-
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु (Indian Institute of Science)- 1
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (Jawaharlal Nehru University)-2
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली (Jamia Millia Islamia)-3
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल (Manipal Academy of Higher Education)-4
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (Banaras Hindu University)-5
दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi)-6
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर (Amrita Vishwa Vidyapeetham)-7
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ (Aligarh Muslim University)-8
जाधवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता (Jadavpur University)-9
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर (Vellore Institute of Technology)-10

और पढ़ें- NIRF ranking 2024: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में यूपी का धमाल, इस दिग्गज संस्थान को मिली 7वीं रैंक

और पढ़ें- UP Pujari Training: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे यूपी में बड़े मंदिरों के पुजारी, कंप्यूटर के बनेंगे एक्सपर्ट

और पढ़ें- NIRF Top 10 Engineering Institute: देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में छाया यूपी, IIT कानपुर समेत तीन संस्थानों ने मचाया तहलका

और पढ़ें- UP IAS Trasnfer List: योगी सरकार में सीनियर लेवल पर अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, एम देवराज को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की कमान

 

Trending news