Weather In UP Update 10 June 2024: सोमवार को यूपी के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ सकती है. अभी भी प्रदेश में ठीकठाक गर्मी पड़ने से लोग परेशान हो रहे हैं.
Trending Photos
UP Weather Update 10 June 2024, लखनऊः उत्तर प्रदेश में फिलहाल भीषण गर्मी का दौर जारी है. लखनऊ समेत कई जिलों में हाल ऐसा है कि दोपहर के समय ठीक-ठाक गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 10 जून को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं. दोनों हिस्सो में लू का अलर्ट (heat wave alert in these districts) है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी से लेकर प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर व इन जिलों के आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर लू चल सकती है. इन जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
गर्मी का अलर्ट
मौसम विभाग ने गर्मी का अलर्ट भी जारी किया है और धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आसमान से इस दौरान आग की बारिश होने के आसार बने हुए हैं. तापमान 45 डिग्री के आसपास रह सकता है. कानपुर मंडल के जिलों में तो भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. ये जिले है - इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इसके अलावा कानपुर देहात, औरैया व कानपुर. कानपुर मंडल में तेज हवा चलने की भी संभावना है.
और पढ़ें- 10 June Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और कुंभ राशि को मिल सकती है प्रेम में सफलता, पढ़ें दैनिक राशिफल
लू चलने के आसार (up weather news)
इसके साथ ही जिन इलाकों में लू चलने के आसार हैं वो हैं-
प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी
जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर ,संतरविदास नगर
संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज
सिद्धार्थ नगर, गोंडा और बलरामपुर और पास के इलाके.
उष्ण लहर लू चलने के आसार
इसके साथ ही जिन इलाकों में उष्ण लहर लू चलने के आसार हैं वो हैं-
श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद
कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा
औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा
झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके.
और पढ़ें- Sawan 2024 Date: 2 रुपये के खर्च में होंगे ये 11 उपाय, करते ही महादेव प्रसन्न होकर करेंगे विशेष कृपा
कहां कितना पार चढ़ां
मौसम विभाग की मानें तो अभी गर्मी से यूपी वालों को राहत नहीं मिलेने वाली है. दिन के समय का पारा अभी एक से दो डिग्री और ऊपर जाने के आसार हैं. वैसे पांच दिन के बाद यूपी पूर्वी इलाके में कई जिलों में बूंदाबांदी होने और फिर उससे राहत मिलने के आसार हैं.
आइए जानें पिछले 24 घंटे में कहां कितना पार चढ़ां. यूपी के जिलों का तापमान
यूपी के जिलों का तापमान (up temperature)
रविवार को प्रयागराज सबसे गर्म स्थान दर्ज हुआ.
प्रयागराज में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
कानपुर में 44.6℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
वाराणसी में 44.6℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
झांसी में 44.4℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
हमीरपुर में 44.2℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
आगरा ताज में 44.0℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
उरई में 43.8℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
सुल्तान पुर में 43.2℃ तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही
हरदोई में 42.0℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
इटावा में 42.5℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
गोरखपुर में 43.0℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
बलिया में 43℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
बहराइच में 42.6℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
फतेहपुर में 42.6℃ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.